पटना : कोरोना संक्रमण आग की तरह फ़ैलता है:-डॉ० मिथिलेश कुमार

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, डॉo मिथिलेश कुमार ने एक साक्षात्कार किए जाने पर कहा कोरोना संक्रमण एक लाइलाज बीमारी है।कोई उचित दवा या वैक्सीन इसके लिए नहीं बना है।श्री कुमार एक सुयोग्य, अनुभवी, कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक हैं।सरकारी सेवा में भी वे रहे हैं।उन्होंने बताया 2000 ऑपरेशन मैंने किया होगा।अब वे अवकाश प्राप्त हैं, फिर भी चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं।डॉo कुमार ने कहा कि देश, विदेशों में यह बीमारी दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है आज पूरा विश्व त्राहिमाम है।पूरे दुनिया कोरोना वायरस के लिए अपने अपने तरीके से प्रयासरत है ऐसे कुछ प्रतिशत लोग ठीक भी हो रहे हैं।हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ताली, थाली घंटी बजाने का संदेश दिया, फिर दीपक जलाकर कोरोना को भी भगाने का संदेश दिया।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉक डाउन का जो फैसला लिया गया मैं विशेष रूप से बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।इंसान इस बीमारी से भयभीत हो चुका है।एक प्रश्न के जवाब में श्री कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस वह संक्रमण है जो आग की तरह फैलता है जैसे कि आग तो पेट्रोल और कोयला दोनों से लगता है, किंतु पेट्रोल आग लगने पर वह तेजी से जलाकर राख कर देता है, किंतु कोयला धीरे जलता है, यानी यूं कहें की कोरोना वायरस पेट्रोल की तरह फैलता है, उन्होंने निवेदन किया कि आप सभी घर पर ही रहें स्वस्थ रहें।