ताजा खबर

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

👇🏻*1* ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत ने खींच दी लक्ष्मण रेखा’, सिंगापुर में CDS अनिल चौहान बोले- पाकिस्तान में 300 KM घुसकर किया टारगेट

*2* रूस ने भारत को दिया 5वीं पीढ़ी के Su-57E का ऑफर, अगर डील हुई तो पाकिस्तान के साथ चीन भी रहेगा चुप

*3* दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें… सिंधु जल संधि पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को भारत की दो टूक

*4* मणिपुर में नई सरकार पर भाजपा में सहमति बनी, पूर्व CM बीरेन सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए, 7 कुकी-जो विधायक भी दूर रहे

*5* कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस, 2 की मौत; देश में एक्टिव केस 3758 पहुंचे

*6* पाकिस्तान के लिए काम करने वाले जासूसी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने 15 जगहों पर रेड की।

*7* दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है

*8* कर्नल कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाने की खबरें झूठी, BJP नेता अमित मालवीय बोले- ‘ये फेक न्यूज’

*9* विचारधारा के सच्चे सिपाही है भजनलाल शर्मा इसीलिए सीएम बनाया है – जेपी नड्डा, वसुंधरा बोली ए मंत्रीजी जोर से ताली बजा दो;नड्डा के सामने वसुंधरा राजे का मंच से दिखा अलग अंदाज

*10* भगवान जगन्नाथ के रथ में सुखोई जेट के टायर लगाए, कोलकाता इस्कॉन ने 48 साल बाद पहिए बदले; रथयात्रा 27 जून से शुरू होगी

*11* अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट घोषित हुई रिक्त, छुट्टी के दिन खुला सचिवालय… चुनाव आयोग को भेजी गई सूचना

*12* नॉर्थ-ईस्ट में बारिश-बाढ़, 2 दिन में 32 मौतें, मणिपुर में लैंडस्लाइड, 883 घर टूटे; असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर

*13* जापान के मुकाबले भारत में 4 गुना अमीर बढ़ेंगे, 2028 तक अल्ट्रा रिच में 50% इजाफा; अमीरों के मामले में हम दुनिया में चौथे नंबर पर

*14* इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जून में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 5 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

*15* शेख हसीना ने दिए थे नरसंहार के आदेश; बांग्लादेश में पूर्व PM के खिलाफ मुकदमा, फांसी तक की हो सकती है सजा
*===============================*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!