ब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई हवाई अड्डे पर 16 किलोग्राम सोने के साथ दो गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक विमान से उड़ान भरने के बाद मुंबई हवाई अड्डा पहुंचने पर दो यात्रियों से कथित तौर पर करीब 16 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है।दोनों यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कल रात उस समय हुयी जब सीआईएसएफ के जवानों ने दो यात्रियों को धर-दबोचा जिनके बैग में कथित तौर पर सोना था।अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान एन जाधव और पी जाधव के रूप में की गयी है,जिसे सीआईएसएफ ने आयकर विभाग के दस्ते को सौंप दिया।दस्ते ने दोनों को मुंबई जानेवाले विमान में सवार होने की अनुमति दे दी लेकिन साथ ही कहा कि वे मुंबई हवाई अड्डा पहुंचने के बाद वहां आयकर विभाग को इसकी सूचना देंगे।उन्होंने बताया,15.85 किलोग्राम सोना लेकर जा रहे दोनों व्यक्ति को मुंबई में उतरते ही आयकर विभाग ने हिरासत में ले लिया और मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर