District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति, जिला स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई सम्पन्न

जिला अनुकंपा समिति की बैठक में विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रित को अनुकम्पा आधारित नियुक्ति पर विचार किया गया तथा नियमानुसार नियुक्ति की अनुसंशा की गई

किशनगंज, 20 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति, जिला स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिला अनुकंपा समिति की बैठक में विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रित को अनुकम्पा आधारित नियुक्ति पर विचार किया गया तथा नियमानुसार नियुक्ति की अनुसंशा की गई। जिला चौकीदार अनुकम्पा समिति की बैठक में 4 मृत चौकीदार/दफादर के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति पर विचार किया गया। साथ ही, स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में देय एसीपी, एमएसीपी पर स्वीकृति प्राप्त की गई। जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में सम्यक विचार उपरांत चौकीदार अनुकम्पा हेतु सभी 4 मामले को स्वीकृत किया गया तथा अन्य कार्यालय के अनुसचिवीय कर्मी के 5 अनुकंपा नियुक्ति के प्रस्ताव में वांछित कागजात की कमी के कारण लंबित रखते हुए तकनीकी त्रुटि के निराकरण का निर्देश दिया गया। बैठक में चौकीदार, दफादर के रूपांतरित सुनिश्चित वित्तीय उन्नयन योजना अंतर्गत 16 प्रस्ताव पर विचार किया गया। नियमानुसार अगले वेतनमान की स्वीकृति पर सहमति बनी। गौर करे कि समाहरणालय संवर्ग और चौकीदार अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सहमति प्रदान किए गए मामले में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है तथा शेष अन्य विभागीय मामलों के लिए संबंधित विभागों को अनुशंसा प्रेषित की जाएगी। रूपांतरित सुनिश्चित वित्तीय उन्नयन योजना अंतर्गत स्वीकृत वेतन स्तर के आलोक में वेतन भुगतान पर आदेश निर्गत होगा। उक्त बैठक के दौरान अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, स्थापना उप समाहर्त्ता संदीप कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता श्वेतांक लाल, एसडीएम लतीफुर्रहमान, एसडीपीओ गौतम कुमार के साथ साथ सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी व प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!