कुल्हड़िया गाँव में कोरोना से 143 लोगो की मौत भ्रामक एवं जिम्मेदारानाहुआ साबित

गुड्डू कुमार सिंह -हिंदी दैनिक अखबार के पोर्टल पर पाए गए यह खबर कि भोजपुर के कोइलवर प्रखंड स्थित कुलहरिया गांव में corona से लगभग 143 मौत हुई भ्रामक एवं गैर जिम्मेदाराना साबित हुआ। उक्त अखबार द्वारा बिना किसी ठोस प्रमाण के इस प्रकार के दहशत फैलाने वाली खबर फैलाई गई जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी भोजपुर के आदेशानुसार उक्त गांव में बीडीओ, सीओ, आशा , आंगनवाड़ी एवं एएनएम की टीम के द्वारा गांव में घूमकर पता लगाया गया एवं लोगों से बातचीत की गई। जांच के उपरांत पाया गया पिछले दो माह में 28 मृत्यु हुई है ना कि 143, इनमें से भी कोरोना संक्रमण के कारण 4 लोगों की मौत हुई है एवं अन्य 22 लोगों की अन्य कारणों से मौत हुई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर द्वारा भी प्रतिवेदित किया गया है कि जिन 28 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें से तीन व्यक्ति 90 से 99 वर्ष के बीच में थे ,6 व्यक्ति 80 से 90 वर्ष के बीच में थे, 4 व्यक्ति 70 एवं 80 के बीच एवं अन्य 45 से 68 वर्ष के बीच में थे।