अब दिल की बीमारी नहीं बनेगी जानलेवा — किशनगंज में समय पर जांच और इलाज की सुविधा
किशनगंज सदर अस्पताल में ईसीजी सेवा शुरू – हृदय रोगियों को बड़ी राहत, अब नहीं जाना पड़ेगा प्राइवेट क्लिनिक – सरकारी अस्पताल में होगी ईसीजी जांच, जनस्वास्थ्य की दिशा में एक नई पहल – सदर अस्पताल में 'ईसीजी कॉर्नर' की शुरुआत

किशनगंज,04 जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, तेजी से बदलती जीवनशैली, बढ़ता तनाव, तंबाकू सेवन, उच्च रक्तचाप और डायबिटीज जैसे कारणों से हृदय रोगों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इन बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार को ध्यान में रखते हुए किशनगंज सदर अस्पताल में अब ईसीजी (Electrocardiogram) सेवा की शुरुआत की गई है। यह सुविधा राष्ट्रीय कार्यक्रम – NP-NCD (National Programme for Prevention & Control of Non-Communicable Diseases) के तहत प्रारंभ की गई है।
सिविल सर्जन ने किया ‘ईसीजी कॉर्नर’ का उद्घाटन
इस सेवा का विधिवत शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने किया। उद्घाटन अवसर पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी (NCDO), मुख्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (CDO), जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम, अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. चौधरी ने कहा कि यह पहल जनस्वास्थ्य की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है, जिससे हृदय रोगियों को समय पर जांच और इलाज मिल सकेगा।
अब नहीं जाना होगा निजी क्लिनिक या बड़े अस्पताल
डॉ. उर्मिला कुमारी ने बताया कि अब मरीजों को ईसीजी जांच के लिए महंगे निजी अस्पतालों या क्लिनिकों में नहीं जाना पड़ेगा। सदर अस्पताल में ही यह सेवा कम खर्च में, सटीक और त्वरित जांच के रूप में उपलब्ध होगी।
ईसीजी जांच: त्वरित निदान और जीवनरक्षक सेवा
डीपीएम डॉ. मुनाजिम ने जानकारी दी कि ईसीजी जांच से हृदय की धड़कन और विद्युत गतिविधियों का तुरंत पता चलता है। यह जांच सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बेहोशी, चक्कर जैसे लक्षणों की स्थिति में सटीक निदान में मददगार साबित होती है।
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि शुरुआत में यह सेवा इमरजेंसी, लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में शुरू की गई है। अगले कुछ दिनों में यह सुविधा ओपीडी में भी आम जनता के लिए सुलभ होगी।
जीवनरक्षक सुविधा, जनस्वास्थ्य की दिशा में मजबूत पहल
सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि ईसीजी जांच में सिर्फ कुछ ही मिनट लगते हैं और रिपोर्ट तुरंत मिल जाती है, जिससे त्वरित इलाज संभव होता है। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सकीय सुविधा मिले।
संचारी रोग पदाधिकारी ने क्या कहा
डॉ. मंजर आलम, संचारी रोग पदाधिकारी ने बताया कि ईसीजी सेवा का शुभारंभ आपात स्थितियों में तो जीवनरक्षक साबित होगा ही, साथ ही यह गैर संचारी रोग नियंत्रण की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि है। यह सेवा सस्ती, सुलभ और प्रभावी जांच का विकल्प बनकर उभरेगी।
जनता के लिए वरदान बनी नई ईसीजी सेवा
किशनगंज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की यह पहल हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और समय रहते इलाज सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।