राजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश-भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए गरीबों ,मज़दूरों ,नौजवानों ,किसानों ,महिलाओं और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को संगठित करने का लिया गया लक्ष्य

गुड्डु कुमार सिंह आरा (भोजपुर ):-नीतीश -मोदी सरकार नौजवानों के रोजग़ार के सपने तोड़ कर रख दी है .सभी को गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा के संवैधानिक अधिकार को NEP-20 के जरिये खत्म किया जा रहा है।4 पंचायत के भाकपा माले कैडरों की हुई मीटिंग.हर बूथ पर बूथ कमेटी ,व्हाट्सअप्प ग्रुप बनाने और सदस्यता बनाने के लिए 17 अगस्त से 25 अगस्त 20 तक लिया गया अभियान**CMIE के रिपोर्ट अनुसार देश में 12 करोड़ 20 लाख रोजग़ार खत्म हो गया**आज़ादी ,संविधान ,लोकतंत्र , न्याय और जनाधिकार को खत्म कर रही है RSS-BJP नीति मोदी सरकार-  मनोज मंज़िल**पूंजीपतियों के कर्जा सरकार भर रही है और स्वयं सहायता समूह और जीविका से जबरन कर्ज वसूला जा रहा है*ये बातें मनोज मंज़िल ने कही.*कैडर कन्वेंशन में चरपोखरी ब्लॉक सचिव महेश प्रसाद ,टेंगर राम ,चरपोखरी ब्लॉक के इंचार्ज छात्र नेता सुधीर कुमार ,माले नेता रामप्रवेश राम ,सुमन ,अली हसन और राम भरोषा राम ने अपनी बात रखी**ब्लॉक -चरपोखरी ,अगिआंव विधानसभा ,भाकपा माले ,17 अगस्त 20

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!