जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आपदा संपूर्ति पोर्टल पर बाढ़ राहत के लाभुकों का डाटा अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति की अंचलवार समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -इसके तहत संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के नाम के साथ आधार का टैगिंग कर सूची को अद्यतन करने की कार्रवाई की जा रही है जिससे कि सही लाभुकों को बाढ़ राहत की राशि( प्रति परिवार ₹6000) ससमय उपलब्ध कराया जा सके । समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 20 प्रखंडों के कुल 148664 लाभुकों की सूची का अपडेटिंग किया जाना है जिसमें से 13578 डाटा का अपलोडिंग हो चुका है इसमें से आज 3576 डाटा अपलोड हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को डाटा अपलोडिंग के कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है।
https://youtu.be/gm38-6d_1zY
विशेषकर ज्यादा डाटा वाले अंचलों धनरूआ मनेर फतुहा पटना सदर को विशेष अभियान चलाकर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की संख्या बढ़ाकर डेटा प्रविष्टि के कार्य मैं तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को 31 मई तक विशेष अभियान चलाकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है। जिला अधिकारी ने संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सभी आवश्यक अग्रिम तैयारी करने का निर्देश दिया है इस क्रम में नाव का निबंधन, नाविक की सूची, आश्रय स्थल का चयन करने के अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच उपस्थित होकर लोगों का हाल चाल जानना तथा उनकी समस्या का समाधान करने को कहा।