किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विद्या की देवी की पूजा की जगह-जगह मची धूम, छात्रों में उमंग व उत्साह

हंस पर सवार हाथ में वीणा धारण कर साक्षात विद्या की देवी के शरण में छात्रों की आस्था व प्रेम से सराबोर होकर बाजे धून पर झूमते गाते छात्र आपस में खूब मस्ती भी करते दिखें

किशनगंज, 14 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मां शारदें, वीणा वाहिनी तथा माता सरस्वती इत्यादि नामों से पुजे जाने वाली विद्या की देवी की पूजा की जिले में जगह-जगह धूम मची है। शिशु, बाल व तरूण छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मना रहें हैं। भव्य व आकर्षक पंडाल में जगह-जगह माता सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना हो रही है। हंस पर सवार हाथ में वीणा धारण कर साक्षात विद्या की देवी के शरण में छात्रों की आस्था व प्रेम से सराबोर होकर बाजे धून पर झूमते गाते छात्र आपस में खूब मस्ती भी करते दिखें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह व उमंग है। वही जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। जगह-जगह जिले में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस बल तैनाती की गयी है। सभी पूजा पंडाल के आयोजन समिति को जिला प्रशासन से प्रतिमा विसर्जन के लिए लाइसेंस आदि पूर्व में ही बना लेना पड़ा।ताकि प्रशासन को आयोजित पूजा के अनुरूप विधि-व्यवस्था कायम रखा जा सके। प्रतिमा का विसर्जन गुरूवार अथवा शुक्रवार को किए जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गयी। सभी पूजा पंडाल को प्रतिमा विसर्जन में पूर्व निर्धारित चिन्हित मार्ग से जाने की‌ अनुमति दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!