देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
फर्जी दारोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे…
किशनगंज टाउन पुलिस ने एनएच 31 पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते फर्जी दारोगा को धर दबोचा। शुक्रवार को धरमगंज चौक पर फर्जी दारोगा ट्रक चालकों को पुलिसिया रौब दिखा रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।उसकी पहचान डुमरिया निवासी गोपाल थापा के रूप में हुई।उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। आरोपी गोपाल थापा के पास से मोटर साइकिल व वसूली के 1650 रुपये बरामद कर शनिवार को उसे जेल भेजा गया।जानकारी के अनुसार कोलकाता से सामान लेकर सिलीगुड़ी जा रहे ट्रक चालक अनिल कुमार राय की लिखित शिकायत के आधार पर टाउन पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़ित अनिल कुमार राय के अनुसार ट्रक संख्या डब्ल्यूबी-41 एफ 2231 को शुक्रवार रात्री धरमगंज मोड़ के समीप फर्जी दारोगा ने लाठी के बल पर जबरन ट्रकों को रोककर व उन्हें पुलिसिया रौब दिखाते हुए प्रति ट्रक से अवैध वसूली कर रहा था।अनिल द्वारा रुपये नहीं दिए जाने से इंकार करते ही वह गाली-गलौज करने लगा।फर्जी दारोगा अपने सहयोगियों के साथ अवैध वसूली में लग गया।इसी बीच अनिल राय ने टाउन थाना जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम ने फर्जी दारोगा गोपाल थापा को गिरफ्तार कर लिया ।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर