अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसपी के निर्देश पर चला एस ड्राइव, मिली सफलता…

24 घंटे तक चले इस अभियान में पुलिस को अपेक्षित सफलता मिली।पुलिस की हनक से असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त हो गए।पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध गतिविधियों में लिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार की।

किशनगंज एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर रविवार 13 मई देर शाम पुलिस ने एनएच 327 ई गर्वनडांगा थाना के समीप तारावाड़ी चौक पर एक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।वाहन पर सब्जी लदा था।मौके से वाहन चालक व अन्य को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ.अखिलेश कुमार ने कहा कि गोभी से लदे 407 ट्रक संख्या डब्लूबी 73 डी 9777 से जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है।जब्त 2280 बोतल में 816 लीटर शराब है।एक ही ब्रांड रॉयल स्टैग की शराब ट्रक से मिली है।शराब के साथ पकड़े गए तस्कर महादेव बर्मन और कार्तिक सरकार दार्जिलिंग (बंगाल) के 

रहने वाले हैं।एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब विधाननगर से अररिया फारबिसगंज ले जाया जा रहा था।शराब फारबिसगंज के छोटे शराब तस्कर को डिलेवरी करने के लिए ले जा रहे थे।ड्राइव का नेतृत्व पुलिस कप्तान खुद कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के समेसर व लोहागड़ा में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी ने अर्ध निर्मित हजारों लीटर शराब को नष्ट किया।उन्होंने कहा कि बड़ी कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व बलों को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से अनुशंसा करेंगे।वही गलगलिया पुलिस ने बंगाल के सिलीगुड़ी से बिहार जा रही राज यात्री बस में देर शाम तलाशी के दौरान भूटान निर्मित एक बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।यह कार्रवाई गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर हुई।गिरफ्तार युवक मोतिहारी जिला के अशोक साह पिता भूलन साह साकिन बगहा थाना हरसिद्धि बताया गया।गलगलिया थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने कहा कि शराब के साथ पकड़े गए युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।किशनगंज पुलिस कप्तान ने शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की बात कही है।शनिवार और रविवार को शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक थाम एवं शराब की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया गया।एसपी कुमार आशीष ने कार्रवाई की सूची जारी करते हुए कहा कि एस ड्राइव चलाकर कुल दस लोगों की गिरफ्तारी की गई।साथ ही 889 लीटर 220 एमएल विदेशी शराब,एक पिकअप वाहन,एक मोटर साइकिल और 13 हजार 200 रुपए जब्त किए गए।एसपी ने कहा कि एक साथ जिले के सभी थानों में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।ऐसे अभियान से शराब तस्करों व शराबियों सहित अन्य मामलों में फरार अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी।बंगाल व नेपाल सीमा से सटे होने के कारण शराब सहित मादक पदार्थों की तस्करी होती है।इसके रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है।वैसे लोग जो शराब के धंधे में शामिल हैं।उनसे पुलिस सख्ती से निपटेगी।इस पर पुलिस की नजर है।वैसे लोग जो बंगाल जाकर शराब पीते हैं।उस पर भी पुलिस की नजर है।उन्होंने कहा एस ड्राइव चलाकर सदर थाना के रोलबाग निवासी एक महिला रिंकी देवी को 10 लीटर बंगाल निर्मित शराब,फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट से शराब के नशे में मदन चौहान,बस स्टैंड के समीप से अज्ञात 12 लीटर देसी शराब सहित अन्य आरोपियों से शराब जब्त किया है।आप को मालुम हो की एसपी के इस कारवाई से जिले में हरकंप मचा हुआ है और अवैध कार्य करने वाले लोगो का नींद हराम हो गया है की कही एसपी कुमार आशीष का गाडी तो नहीं…यह चर्चा किशनगंज डुमरिया पुल के निचे बने चाय दूकान,पान दूकान खाने के होटल तक में चर्चा है…

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button