राज्य

जमशेदपुर, तुलसी भवन में माँ दुर्गा के मायके आगमन पर बहुभाषीय आगमनी गीत संध्या आयोजित।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन के साहित्य समिति द्वारा संस्थान के चित्रकूट कक्षजमशेदपुर, तुलसी भवन में माँ दुर्गा के मायके आगमन पर बहुभाषीय आगमनी गीत संध्या आयोजित। में *’आगमनी गीत संध्या’* ( बहुभाषीय लोकमंच ) कार्यक्रम अयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन श्रीमती उपासना सिन्हा ने की । जबकि स्वागत भाषण श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश चन्द्र झा द्वारा दिया गया । मौके पर अतिथि द्वय राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी श्री गुरुशरण प्रसाद एवं आकाशवाणी जमशेदपुर के निदेशक श्री राजेश राय उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल एवं माँ दुर्गा के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। तत्पश्चात कवयित्री त्रय वीणा पाण्डेय भारती, माधवी उपाध्याय एवं उपासना सिन्हा ने एक पारम्परिक भजन “जगदम्बा घर में दियरा बार अइनी हे….” प्रस्तुत किया । इसके बाद शहर के कुल ३४ कलमकारों ने अपनी – अपनी मातृभाषाओं यथा भोजपुरी, मैथिली, मगही, तेलगू, पंजाबी, संस्कृत, अंगिका, बज्जिका में आगमनी गीत के रुप में माता का भजन प्रस्तुत किया ।
गीत प्रस्तुत करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती निर्मला राव , डाॅ. उदय प्रताप हयात, शीतल प्रसाद दूबे , जितेश कुमार तिवारी, वीणा कुमारी नंदिनी , कैलाशनाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , कुमार राजेन्द्र गोस्वामी , ममता कर्ण, डाॅ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’ , राजेन्द्र साह ‘राज’ , सुस्मिता मिश्रा , माधवी उपाध्याय , नीता सागर चौधरी, ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, राजेन्द्र राज, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, नीलाम्बर चौधरी, संगीता मिश्रा, अनिता निधि, लक्ष्मी सिह रुबी, पूनम सिंह, बलबिन्दर सिंह , रीना सिन्हा, विन्ध्यवासिनी तिवारी, क्षमाश्री दूबे, बसंत कुमार, रीति झा, विजय कुमार सिन्हा, मंजू सिन्हा, कन्हैया लाल अग्रवाल, अजेताश्री, आकृति तिवारी, सुदीप्ता जेठी राउत प्रमुख रहे । जबकि तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा , सुरेश चन्द्र झा, डाॅ० रागिनी भूषण, जितेन्द्र कुमार, मनोज मिश्रा, अरुणा भूषण, शिखा अखौरी एवं राजेन्द्र सिंह, की उपस्थिति सराहनीय रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!