Uncategorizedताजा खबर

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि जंगलराज और भ्रष्टाचार के पाप को धोने की व्याकुलता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आधारहीन आंकड़े पेश करने से भी नहीं हिचक रहे ।

ऋषिकेश पांडे/ लेकिन आंकड़ों की लीपापोती से यह दाग धुलनेवाला नहीं है । क्योंकि जंगलराज एक अहसास है । चंदा बाबू जैसों के डर का नाम है जंगलराज जिनके बेटों को मरहूम शहाबुद्दीन ने तेजाब से नहलाकर मार डाला था । बलात्कार की शिकार आईएएस की पत्नी चंपा विश्वास की सिसकारियों का नाम है जंगलराज । अनगिनत जातीय नरसंहारों में उजड़े बिहारियों के रुदन का नाम है जंगलराज । तेजस्वी लाख उपाय कर लें लेकिन बिहार के लोग जानते हैं कि राजद की संस्कृति आज भी नहीं सुधरी है । नीतीश सरकार द्वारा स्थापित अमन चैन के बदले फिर से पुराने दौर के लौटने के अहसास मात्र से ही लोग सिहर उठते हैं ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!