पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी कोचधामन निवासी इसराइल को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मालुम हो कि 25 फरवरी को अपने घर में खेलने के क्रम में बच्ची अचानक लापता हो गई थी।खोजबीन के क्रम में अचानक चीखने की आवाज को सुन जब ग्रामीण घर के पीछे पहुंचे तो उन्हें आरोपी इसराइल की गलत हरकत का पता चला।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आरोपी फरार हो चुका था।हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायती भी की थी। परंतु परिजन के द्वारा सोमवार को महिला थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई थी।वही सिमराहा थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को घास काटने गई एक 25 वर्षीया गूंगी महिला के साथ गांव के ही उपेंद्र यादव नामक युवक ने दबिया के बल पर दुष्कर्म किया।महिला ने थाने को आवेदन सौंपा है।पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि उसके पति पंजाब में मजदूरी करते हैं।वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है।मंगलवार को वह घास काटने बहियार में कई थी।इसी क्रम में पीछे से आकर उपेंद्र यादव ने उसके गले पर दबिया रख दिया।इसके बाद डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला।घर जाकर पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजन को दी।तब जाकर परिजन के साथ जाकर पीड़िता ने आरोपी की पहचान की।इधर,आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।