पथार में प्रवासी मजदूर युवक आकाश की डूब से हुई मौत।।,,,,

गुड्डू कुमार सिंह पथार गांव में बनास नदी के छठिया घाट पर 7 अगस्त को करीब 4 बजे 20 वर्षीय प्रवासी मजदूर युवक आकाश कुमार की डूबने से हुई मौत। आकाश का मूल घर तरारी के कातर गांव में है वो अपने मामा कृष्ण कुमार गुप्ता के घर आए थे। दिल्ली नोएडा में चाय की दूकान चलाने वाले आकाश के दो भाई एक बहन हैं।माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल के नेतृत्व में गड़हनी सचिव नवीन कुमार , शिक्षक नेता ओमनारायण , माले नेता भीम पासवान पथार गांव पहुंचे और लाश को रोके रखा।कल देर शाम से ही ग्रामीण और माले कार्यकर्ता लाश खोजते रहे।पथार गांव में सीओ के पहुंचने के बाद वार्ता शुरू हुई। माले नेता मनोज मंजिल ने तरारी विधायक सुदामा प्रसाद और पीरो एसडीएम सुनील कुमार से मुआवजा के बारे में तफ्सील से बातचीत की और उन्हें बताया कि मृतक उन्हीं के क्षेत्र का है अतः पीरो ब्लाॅक से मुआवजा की गारंटी की जाए। माले विधायक सुदामा प्रसाद और एसडीएम सुनील कुमार से बातचीत से आश्वस्त होने के बाद माले नेताओं ने लाश को जाने दिया , पोस्टमाॅर्टेम हुआ। पथार में लाश रोकने के दौरान स्थानीय नेता रामइश्वर पासवान , माले नेता जितेन्द्र साह मौजूद रहे।