देशराज्य

पटना सिटी में बवाल,मूर्ति हटाने पर लोगों ने किया बवाल,पथराव और लाठीचार्ज…!

नगर निगम द्वारा मंदिर हटाये जाने पर हंगामा,स्थानीय लोगों ने किया हंगामा…कार, मोटर साइकिल में लगायी आग………

राजधानी के पटना सिटी इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक़्त बवाल मच गया जब निगम प्रशासन की टीम एक मंदिर को हटाने के लिए पहुंची,मंदिर को हटाये जाने से नाराज लोगों ने चौक शिकारपुर इलाके के नाला पर जमकर हंगामा किया ।

city-p1-1024x576
POSTED BY:- टीम केवल सच DECEMBER 16,2016

मिल रही जानकारी के अनुसार आक्रोशित लोगों ने कार समेत कई मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले किया,पुलिस पर पथराव की भी खबर आ रही है ।

city1-collage-1024x512आक्रोशित लोगों पर मौजूद पुलिसवालों को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है,ताजा जानकारी के अनुसार मामले में हंगामा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है ।मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ ही ब्रजवाहन को भी तैनात किया गया है ।

city-pबता दें कि सिटी इलाके में इन दिनों प्रकाशोत्सव को लेकर अतिक्रमण हटाने और इलाके के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है,इसी क्रम में चौक शिकारपुर के नाला पर सड़क किनारे बने मां दुर्गा के एक मंदिर को निगम प्रशासन द्वारा हटाकर पास ही निगम की जमीन पर स्थानांतरित किया जा रहा है ।

city-p4-1024x576गुरुवार को भी मंदिर हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा,वजह यह थी कि प्रशासन की योजना दूसरे जगह नया मंदिर बनाकर वहां नयी मूर्ति स्थापित करने की थी,साथ ही पुरानी मूर्ति को नदी में विसर्जित करने की तैयारी की जा रही थी ।आप को बताते चले की नगर निगम प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के क्रम में पटना सिटी के चौक शिकारपुर में गुरुवार को भारी विरोध झेलना पड़ा,मामला एक पुराने मंदिर को हटाने का था इसलिए प्रशासन ने भी जोर-जबरदस्ती करना उचित नहीं समझा ।

city-murti2-1024x576बतादें कि सिटी इलाके में इन दिनों प्रकाशोत्सव को लेकर अतिक्रमण हटाने और इलाके के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है।इसी क्रम में चौक शिकारपुर के नाला पर सड़क किनारे बने मां दुर्गा के एक मंदिर को निगम प्रशासन द्वारा हटाकर पास ही निगम की जमीन पर स्थानांतरित किया जा रहा है ।

city-murti5-1024x576गुरुवार को मंदिर हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वजह यह थी कि प्रशासन की योजना दूसरे जगह नया मंदिर बनाकर वहां नयी मूर्ति स्थापित करने की थी. साथ ही पुरानी मूर्ति को नदी में विसर्जित करने की तैयारी की जा रही थी। मगर स्थानीय लोगों को पुरानी मूर्ति का विसर्जन पसंद नहीं था,इसके विरोध स्वरुप कुछ श्रद्धालु महिलायें आकर मंदिर के पास भजन-कीर्तन करने लगीं।इनकी मांग थी कि जहां नए मंदिर और नयी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है,उसी स्थान पर नयी मूर्ति के साथ पुरानी को भी रखा जाये। आखिरकार निगम प्रशासन को भी लोगों की जिद के सामने हार मानते हुए उनकी बात माननी पड़ी,प्रशासन ने पुरानी मूर्ति को भी स्थापित करने का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया ।

POSTED BY:- टीम केवल सच DECEMBER 16,2016

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button