नगर निगम द्वारा मंदिर हटाये जाने पर हंगामा,स्थानीय लोगों ने किया हंगामा…कार, मोटर साइकिल में लगायी आग………
राजधानी के पटना सिटी इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक़्त बवाल मच गया जब निगम प्रशासन की टीम एक मंदिर को हटाने के लिए पहुंची,मंदिर को हटाये जाने से नाराज लोगों ने चौक शिकारपुर इलाके के नाला पर जमकर हंगामा किया ।
मिल रही जानकारी के अनुसार आक्रोशित लोगों ने कार समेत कई मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले किया,पुलिस पर पथराव की भी खबर आ रही है ।
आक्रोशित लोगों पर मौजूद पुलिसवालों को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है,ताजा जानकारी के अनुसार मामले में हंगामा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है ।मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ ही ब्रजवाहन को भी तैनात किया गया है ।
बता दें कि सिटी इलाके में इन दिनों प्रकाशोत्सव को लेकर अतिक्रमण हटाने और इलाके के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है,इसी क्रम में चौक शिकारपुर के नाला पर सड़क किनारे बने मां दुर्गा के एक मंदिर को निगम प्रशासन द्वारा हटाकर पास ही निगम की जमीन पर स्थानांतरित किया जा रहा है ।
गुरुवार को भी मंदिर हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा,वजह यह थी कि प्रशासन की योजना दूसरे जगह नया मंदिर बनाकर वहां नयी मूर्ति स्थापित करने की थी,साथ ही पुरानी मूर्ति को नदी में विसर्जित करने की तैयारी की जा रही थी ।आप को बताते चले की नगर निगम प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के क्रम में पटना सिटी के चौक शिकारपुर में गुरुवार को भारी विरोध झेलना पड़ा,मामला एक पुराने मंदिर को हटाने का था इसलिए प्रशासन ने भी जोर-जबरदस्ती करना उचित नहीं समझा ।
बतादें कि सिटी इलाके में इन दिनों प्रकाशोत्सव को लेकर अतिक्रमण हटाने और इलाके के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है।इसी क्रम में चौक शिकारपुर के नाला पर सड़क किनारे बने मां दुर्गा के एक मंदिर को निगम प्रशासन द्वारा हटाकर पास ही निगम की जमीन पर स्थानांतरित किया जा रहा है ।
गुरुवार को मंदिर हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वजह यह थी कि प्रशासन की योजना दूसरे जगह नया मंदिर बनाकर वहां नयी मूर्ति स्थापित करने की थी. साथ ही पुरानी मूर्ति को नदी में विसर्जित करने की तैयारी की जा रही थी। मगर स्थानीय लोगों को पुरानी मूर्ति का विसर्जन पसंद नहीं था,इसके विरोध स्वरुप कुछ श्रद्धालु महिलायें आकर मंदिर के पास भजन-कीर्तन करने लगीं।इनकी मांग थी कि जहां नए मंदिर और नयी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है,उसी स्थान पर नयी मूर्ति के साथ पुरानी को भी रखा जाये। आखिरकार निगम प्रशासन को भी लोगों की जिद के सामने हार मानते हुए उनकी बात माननी पड़ी,प्रशासन ने पुरानी मूर्ति को भी स्थापित करने का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया ।
POSTED BY:- टीम केवल सच DECEMBER 16,2016