अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : समाचार संकलन के दौरान केवल सच पत्रिका के संपादक ब्रजेश मिश्रा के पॉकेट से मोबाइल चोरी…

पटना : समाचार संकलन के दौरान केवल सच पत्रिका के संपादक ब्रजेश मिश्रा के पॉकेट से चोर ने मोबाइल उड़ा लिया।बताते चले कि 19 मई 2019 को लोकसभा चुनाव का समाचार संकलन के लिए श्री मिश्रा पटना के बूथ संख्या-190, 191, 192, 193, गए थे।इसी दौरान किसी ने इनका मोबाइल पॉकेट से निकाल लिया।जिसका नंबर-9431073769 हैजिसका मॉडल Redmi mix 2 है।जिसका IMEI No-869033026974486 है।यह घटना लगभग 12 बजकर 20 मिनट के आस पास की है।काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला मोबाइल तब जाकर कंकड़बाग थाने में आवेदन दिया गया है।इस संबंध में कंकड़बाग थानाध्यक्ष के मोबाइल संख्या-9431822153 पर सम्पर्क किया गया।तो उन्होंने बताया कि आज तो यहाँ चुनाव हो रहे है।उसी में व्यस्थ हूँ।कल से इसको ट्रेश किया जाएगा।आपको मालूम हो कि मोबाइल में बहुत जरूरी फाइल, कागजात, कुछ फुटेज है।श्री मिश्रा ने कहा कि अगर मोबाइल किसी को मिले हो तो वापस कर दे उन्हें उचित ईनाम भी दिया जाएगा।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!