तरारी के करथ मध्य विधालय में विकलांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-।तरारी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य करथ विकलांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिवर का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विकलांगों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। शिविर में डा. शैलेन्द्र कुमार , डा. संतोष कुमार, चक्षु सहायक पुजा कुमारी ने उपस्थित होकर विकलांगों .का जांच कर प्रमाण पत्र बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी ,डा० संतोष कुमार डा० सुनील कुमार , लैब टेकनिसियन राकेश कुमार गुप्ता ,बीएचएम एसरार अहमद ,बीसीएम राजू कुमार ,शिक्षक प्रदीप पांडेय ,शिवकुमार वर्मा ,जनेश्वर भगत ,देवानन्द पांण्डेय ,इन्दुभूषण पाण्डेय ,धनंजय पाण्डेय की सराहनीय उपस्थित रही। । इस संबंध में डा० अभय कान्त चौधरी ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विधालय करथ में श्रवण दिव्यांग 01 दृष्टी 03 अस्थि 16 मानसिक दिव्यांग 08 कुल 28 दिंव्यांगों को शिवर मे कैंप लगाकर सभी तरह के विकलांगों को प्रमाण पत्र स्वास्थ्य टीम द्वारा दिया गया