देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने जाएंगे जोकीहाट…

एक बार बिहार में उपचुनाव का संग्राम छिड़ा हुआ है।इस बार उपचुनाव का यह संग्राम सीमांचल के जोकीहाट में होनेवाला है।जोकीहाट उपचुनाव को लेकर 28 मई को वोटिंग है।जोकीहाट उपचुनाव में जदयू ने मुर्शीद आलम को उतारा है।जबकि, राजद ने तस्लीमुद्दीन के बेटे मोहम्मद शाहनवाज को चुनाव मैदान में उतारा है।वहीं जाप की ओर से गौसुल आलम जोकीहाट में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।दरअसल जोकीहाट विधानसभा की सीट पर जदयू का कब्जा था।वहां से जदयू उम्मीदवार सरफराज आलम चुनाव जीते थे।लेकिन सरफराज आलम अचानक वहां से इस्तीफा देकर राजद में चले गये।वे राजद के टिकट पर अररिया उपचुनाव में बाजी मारकर सांसद बन गये।अररिया लोकसभा सीट उनके पिता तस्लीमुद्दीन के निधन से खाली हुई थी।जोकीहाट उपचुनाव में वोटिंग में महज सप्ताह भर का समय रह गया है।चुनाव प्रचार चरम पर है।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 मई को जोकीहाट जाएंगे।वे जदयू उम्मीदवार मुर्शीद आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।जानकारी के अनुसार वे सुबह में जोकीहाट जाएंगे और उसी शाम पटना लौट आएंगे।गौरतलब है कि 26 अप्रैल को निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी।10 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चली।11 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सभी का पर्चा सही पाया गया।28 मई को होनेवाली वोटिंग की काउंटिंग 31 मई को होगी।बहरहाल, राजनीतिक गलियारे में हो रही चर्चा के अनुसार जोकीहाट का उपचुनाव काफी रोचक होनेवाला है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!