अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रोडेबाजी से आहत होकर बस ड्राइबर ने बैलेंस खोया, बाल बाल बच्चे यात्री..

गडहनी-भोजपुर/गुड्डू कुमार टाटा आरा सवारी बबुआन बस बुधवार को बडे हादसे के शिकार होने से बाल बाल बच गई जिससे बस मे सवार यात्रियों के जान मे जान आ गई।घटना बुधवार की सुबह तब घटी जब बबुआन बस टाटा से आरा आ रही थी।बस जैसे ही गडहनी बाजार के आसपास पहुंची एक मोटर साइकिल सवार दो युवको द्वारा बस पर पत्थरबाजी की जाने लगी।जिसमे एक पत्थर शीशा को तोडते हुए ड्राइबर के सर मे जा लगी जिससे ड्राइबर का सर फट गया और गाडी अनबैंलेज होकर एक दुकान मे जा घुसी।गनीमत था कि सुबह का समय था और दुकान बन्द थी बरना बडा हादसा हो सकता था।ड्राइबर की सुझबुझ से बस मे सवार यात्रियों सहित दुकान के अन्दर सोये दुकानदार की जान बच गई।किसी के घवाहिल होने की सुचना नही है।