अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नालंदा कराय परसुराय शौचालय निर्माण को ले दो गुटों के बीच गोलीबारी…

कराय परसुराय चिकसौरा थानाक्षेत्र के चंदरविगहा गांव में रविवार को सुबह शौचालय निर्माण को ले।दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना घटी।हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी को घायल होने की सूचना नहीं है।सूत्रों के अनुसार ग्राम चन्दरबिगहा में श्रवण यादव एवं मितरंजन यादव शौचालय निर्माण कार्य को लेकर आपस में भिड़ गए।श्रबण यादव गैरमजरूआ जमीन में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण करवा रहा था।उसी गैरमजरूआ जमीन पर मितरंजन यादव शौचालय बनाने से रोका।क्योंकि इस गौरमंजरुआ पर करीब 15 घरों का नाली का पानी गिरता है।इसी को लेकर आपस में दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया।बात बढ़ते-बढ़ते दोनों गुटों के बीच करीब बीस राउंड गोलीबारी हुई।उधर घटना की सूचना मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर शत्यशपहुंच कर शौचालय निर्माण कार्य को तत्काल बन्द करवाया।समाचार पत्र लिखें जाने तक किसी पर प्राथमिक दर्ज नहीं किया गया है।

रिपोर्ट-सोनू कुमार 

नालंदा करायपरशुराय प्रखंड में लूट का बना छुट…

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!