203.790 ग्राम गांजा, अवैध आग्नेयास्त्र तथा कारतूस के साथ गड़हनी थाना का टॉप-10 अपराधकर्मी गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंह /आरा– गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत संध्या करीब 06:00 बजे अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गड़हनी थानान्तर्गत विकाश यादव, पे० विनय यादव, सा०- बड़ौरा, थाना- गड़हनी, जिला – भोजपुर के द्वारा चोरी-छिपे अवैध गांजा की तस्करी की जा रही हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध गांजा की बरामदगी तथा गांजा तस्करों में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गड़हनी थाना तथा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास यादव के घर पर रेड / छापामारी किया गया, पुलिस को आता देख विकास यादव भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया तथा उसके शरीर का विधिवत् तलासी लिया गया तो उसके पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके बाद विकास यादव के घर की तलाशी ली गई तलासी के क्रम में उसके घर से 203.790 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। इस संबंध में गड़हनी थाना कांड सं0-156 / 23 दिनांक 30.09.23 धारा-25(1-b)a / 26 आर्म्स एक्ट एवं धारा-20 (b) (ii) (a) NDPS एक्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।गिरफ्तार टॉप-10 अपराधी विकाश यादव, पे० विनय यादव, सा०-बड़ौरा, थाना – गड़हनी, जिला-भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-
गड़हनी थाना कांड सं0-72/18 दिनांक 20.07.2018, धारा-302 / 34 भा० द०वि०
• गड़हनी थाना कांड सं0-119 / 19. दिनांक 23.08.2019 धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट।
• गड़हनी थाना कांड सं0-135/19, दिनांक- 11.10.2019, धारा-386/387 /120 (बी) / 34
• चरपोखरी थाना कांड सं0-106/21, धारा-324 / 307,34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । • नगर थाना कांड सं0-642 / 19, धारा-379/411/414 भा० द०वि०