देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अधिक पथों के निर्माण के साथ-साथ उन्नत पथों का निर्माण करना है:-सीएम नितीश

पटना मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अधिवेशन भवन में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के नौवें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं बीएसआरडीसीएल को नौवें स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देता हूँ।हमलोगों ने 2009 में इसकी स्थापना की थी।इसके गठन का उद्देश्य अधिक पथों के निर्माण के साथ-साथ उन्नत पथों का निर्माण करना है।इसी प्रकार पुल निर्माण निगम जो बंद होनी की कगार पर था लेकिन हमलोगों ने आज इसे मुनाफे की स्थिति में ला दिया है। बीएसआरडीसीएल की उपलब्धियां अच्छी हैं इसके लिए भी मैं आप सब को बधाई देता हूँ।हमलोगों ने राज्य के सुदूरवर्ती इलाके से छह घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।अब पांच घंटे में पटना

पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाओं पर काम चल रहा है।इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी,पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने सभा को संबोधित किया।पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सह बीएसआरडीसीएल के एमडी श्री अमृत लाल मीणा ने भी विभाग की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग संसाधन का प्रबंध करते रहेंगे, आप लोग इंजीनियर से खासकर के गुजारिश करूंगा कि एक-एक चीज़ पर ध्यान दीजिए।यह आप सबकी जिम्मेदारी है। इसका श्रेय भी आपको मिलेगा।ऐसी तकनीक पर मंथन कीजिए,ऐसा प्रोसेजर बनाइये कि समय पर काम पूरा हो और व्यय भी कम हो।कचरे एवं प्लास्टिक का सड़क निर्माण में हो सकता है।इससे खर्च कम होगा और क्वालिटी भी उतनी ही मजबूत होगी।सड़क निर्माण में मिट्टी के हिसाब से अर्थ वर्क करने की जरूरत है ताकि स्मूथ सड़कें बन सके।आज पथ विकास निगम का स्थापना दिवस है इसमें विकास मुख्य है जिसमें निर्माण साथ-साथ है।निर्माण इस तरह का हो कि विकास का प्रतीक बने।इस मौके पर मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह,विकास आयुक्त श्री शिशिर सिन्हा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार,पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख श्री लक्ष्मी नारायण दास,बीएसआरडीसीएल के महाप्रबंधक श्री चंद्रशेखर एवं अन्य अधिकारीगण,अभियंतागण एवं बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!