ब्रेकिंग न्यूज़

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने रानी बोदली कैंप पर हमला,एसआई की हत्या जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल रहे 12 वांटेड नक्सलियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।इनमें से तीन की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था।बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक एस.आर.पीकल्लूरी एवं बीजापुर के पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान,एरिया डॉमिनेशन और स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी नीति के तहत थाना फरसेगढ़ से डीएफ और सीएएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम कुपरेल,मुकरम,कत्तूर,ताल में ड्रीवर्के मरका की ओर रवाना की गई थी।अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों से बारीकी से पूछताछ करने पर पता चला कि सभी नेशनल पार्क एरिया कमेटी में प्लाटून एवं मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत थे।सभी रानी बोदली कैंप पर हमले,एसआई नीलेश पांडेय की हत्या,मार्ग अवरुद्ध किए जाने एवं अन्य कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं।उन्होंने बताया कि पकड़े गए स्थायी वारं टीम हंगू ताती,चिन्ना तेलाम की गिरफ्तारी पर पांच-पांच और करटामी महादेव पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!