बांग्लादेश पुलिस ने नए साल पर आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया है।इस साजिश में लिप्त पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 60 किलो विस्फोटक भी मिला है।आतंक रोधी पुलिस शाखा के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि पांचों आतंकी जमात-उत-मुजाहिदीन (जेएमबी) के सदस्य हैं।उन्होंने नए साल पर हमले की साजिश रची थी।उनको मंगलवार रात ढाका में छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया।पकड़े गए आतंकियों को मीडिया के सामने पेश भी किया गया,लेकिन उन्हें पत्रकारों से बात नहीं करने दी गई।आतंकी हमले की आशंका के चलते राजधानी ढाका में पहले से ही 31 दिसंबर की शाम से लेकर एक जनवरी तक खुले में सभी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है।यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है।गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश में पिछले कुछ सालों से आतंकी हमले बढ़ गए हैं।आइएस के प्रति निष्ठा दिखाने वाले जेएमबी ने इस साल जुलाई में ढाका के एक कैफे पर हमला किया था।
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 
				 Post Views: 231
			
Like this:
Like Loading...
 
				
		
		
		
		
	
	
	
	
 
	
	
	
	  
		
	
	
	 
 
	error: Content is protected !!