अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
दुकान से खींचकर बदमाशों ने प्रभाष को चार गोलियां मारी, वही लखीसराय के मेदनीचौकी थानाक्षेत्र में देवघरा गांव में युवक की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी…
सुल्तानगंज जहाज घाट पर गुरुवार रात बदमाशों ने पुरानी रंजिश में प्रभाष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रभाष अपने ममेरे भाई की हत्या करने के प्रयास मामले का गवाह था।परिजन ने जेल में बंद कनबुच्चा यादव के इशारे पर हत्या करने का आरोप लगाया है।प्रभाष यादव टेम्पो चलाता था।रात करीब 9:30 बजे शौच के लिए नदी किनारे गया था।इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उसका पीछा किया।वह भागकर घाट किनारे फकीर यादव की चाय दुकान में घुस गया।दुकान से खींचकर बदमाशों ने प्रभाष को चार गोलियां मार दी।गंभीर रूप से घायल प्रभाष को परिजन इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी।प्रभाष यादव के भाई अरविंद यादव ने बताया कि करीब पांच माह पहले कनबुच्चा यादव के इशारे पर ममेरे भाई पुरुषोत्तम यादव को गोली मार दी गई थी।इलाज के बाद ममेरे भाई की जान बच गयी थी।इस घटना में प्रभाष यादव प्रत्यक्षदर्शी गवाह था। आशंका जतायी कि पुरानी रंजिश को लेकर ही भाई की हत्या की गई है।उधर, गोलीबारी की सूचना पर प्रशिक्षु एएसपी जितेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।मौके से तीन खोखा और एक चाकू बरामद किया गया।एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण टेम्पो चालक की हत्या की गई है।इस मामले में चार अपराधियों का नाम सामने आया है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।वही लखीसराय के मेदनी चौकी

 
				


