ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इग्नू परीक्षा कड़ी निगरानी में हुई शुरू पहले दिन 39 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 में सोमवार से इग्नू की सत्रांत परीक्षा (दिसम्बर, 2019) कड़ी निगरानी में शुरू हो गई। दोनों पालियों में परीक्षाएं हुईं।ऑब्जर्वर डॉo अरविन्द दास ने दोनों पालियों में प्रत्येक कमरे में चल रही परीक्षा का गहन निरीक्षण किया।केंद्राधीक्षक-सह-समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स की परीक्षाएं एक साथ ही ली जाती हैं।पहली पाली में 8 कोर्स की परीक्षा में 72 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 11 अनुपस्थित रहे।दूसरी पाली में 11 कोर्स की परीक्षा में 223 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 28 अनुपस्थित रहे।केंद्राधीक्षक ने बताया कि आब्जर्वर के साथ-साथ प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द ने भी परीक्षा का निरीक्षण किया।सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है।परीक्षा 03 जनवरी, 2020 तक चलेगी।इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र एवं हॉल टिकट लाने पर ही परीक्षार्थियों को हॉल में प्रवेश करने दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!