तेजस्वी के भावुक संबोधन से हजारों दर्शकों की आंखे हुई नम…

पूर्णिया जब मंच पर सम्बोधन के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष भावुक हो गए तो हजारों दर्शकों की आंखे भी नम हो गई।तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिताजी जेल में नहीं हैं वो तो आपसबों के बीच मे हैं आपकी अंतरात्मा में हैं। आज भाजपा वाले ने मेरे पिता गरीबों के मसीहा लालू जी को झूठे मुकदमे में फंसाकर राँची के जेल में बंद कर दिया है।मुझे बीमार पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है।कुछ दिन पूर्व मैं अपने पिता से मिलने रिम्स गया मैं सभी जेल मेनुअल का पालन करने को तैयार था लेकिन तानाशाही भाजपा की सरकार के मुखिया के इशारे पर मुझे मिलने से रोका गया।इसलिए आपलोगों से अपील करने आया हूँ की मेरे पिता को न्याय दिलाने के लिए इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार को अपना वोट देकर विजयी बनावे।काँग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने अपने सम्बोधन में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा को शराब माफिया और ठेकेदार की संज्ञा दे दिया।आगे कहा की 2004 में पूरा रूपौली अपराध की आग में जल रहा था जिसे बड़ी शिद्दत से काम कर पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल कायम किया।जो की 2014 तक ठीक-ठाक रहा आज एक बार फिर से पूर्णिया में अपराध चरम पर है अपराधी के हौशले बुलंद है।इसलिए अब आपको फैसला करना है कि किस तरह के सांसद को चुनेंगे।सभा को बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष संयुक्ता सिंह, मणिकांत यादव, रेणु यादव, चतुरी ऋषि सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।