ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार के द्वारा लैपटाॅप वितरण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-मधुबनी: आज दिनांक-22.05.2021 को अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के द्वारा पंचायत सरकार भवनों में ई-सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा पंचायत स्तर पर कार्यान्वित ऑनलाइन एप्लीकेशन/पोर्टल/एम.आई.एस. पोर्टल में डाटा प्रविष्ट करने तथा लेखा संधारण में सहयोग के उद्देश्य से दिनांक- 28.04.2021 को कुल-44 (चैवालीस) लैपटाॅप प्राप्त हुआ। उक्त सभी लैपटाॅप का वितरण बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाईटी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर लेखापाल -सह- आई. टी. सहायक को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार के द्वारा लैपटाॅप वितरण किया गया।जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को ई- सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है । ई- शासन के माध्यम से पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता एवम् तेजी आएगी।हाल में पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है कि 15वी वित की राशि का भुगतान पूर्णत डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है,जो भी पंचायत इस आदेश का उल्लंघन करते पाएंगे वहां के मुखिया एवम् पंचायत सचिव को इसका दोषी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और पंचायत राज अधिनियम 2006 की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!