महावीर नवयुवक जनरल के लोगों ने किया रावण, कुंभकरण् व मेघनाद का पुतला दहन

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर – पिछले 9 दिनों से चल रहे हैं रामनवमी के समापन के अवसर पर महावीर नवयुवक दल जेनरल द्वारा आयोजित मेदनीनगर के शिवाजी मैदान में 45 फिट का रावण कुंभकरण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय ओझा ने किया। लोगों ने बुराई पर अच्छाई का जश्न मनाते हुए रावण दहन का लुफ्त उठाया।
मेदिनीनगर में चल रहे 9 दिनों से रामनवमी के समाप्ति पर दशमी को यह रावण दहन किया जाना था पर अचानक आई बारिश की वजह से दसवीं के अगले दिन कल शनिवार को रावण का पुतला दहन किया गया।
मुख्य अतिथि सदर एसडीओ राजेश शाह एवं महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने संयुक्त रूप से अग्निबाण चलाकर रावण का पुतला दहन किया।
इसके साथ ही पूरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठा बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।
मौके पर जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने कहा की कहा कि बुराई और अच्छाई की लड़ाई में हमेशा अच्छाई की विजय हुई है। इसलिए सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए चाहे परिस्थिति कैसी भी हो एक न एक दिन सच्चाई की जीत अवश्य होती है एवं बुराई की हार होती है। पहले हमें अपने अंदर के रावण को मारना होगा तभी रावण दहन सफल होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से
मंगल सिंह बबलू गुप्ता प्रमोद अग्रवाल नागेंद्र प्रसाद नागिन रामनरेश स्वर्णकार विशेश्वर गिरी सुरेश कुमार टॉम दीपू चौरसिया मनोहर कुमार लाली कुमार अग्रवाल श्याम जी चौधरी कुंवर अग्रवाल चंद्रभूषण जायसवाल अमृत अग्रवाल अजीत सिन्हा महेश तिवारी संदीप दास रितु अग्रवाल विकास कुमार सिंह स्वेतांग गर्ग रंजीत चंद्रवंशी संजय बर्मन शुभम राज अभिषेक राज सोमेश सिंह सुनील चंद्रवंशी राजकुमार बर्मन गुड्डू बर्मन महावीर नवयुवक जेनरल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।