ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गडहनी :-मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर चार दिन फिर बाधित रहेगा कसाप फीडर

गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी । गडहनी स्थित पावर सब स्टेशन के कसाप फीडर की बिजली आपूर्ति मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर 20 से 23 दिसम्बर तक दिन के साढे ग्यारह बजे से लेकर शाम के साढे चार बजे तक बन्द रहेगा।

कनीय अभियंता रवि शंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि कसाप फीडर के कई गाँवो मे नया पोल तार बदलने का काम किया जाना है।इस दौरान कुरकुरी दुलारपुर दुबौली लभुआनी पीपरा बागवाँ नहंसी राम डिहरा असलान रामपुर सिकटी बहादुरपुर सहित उदवंतनगर के बसौरी एरौडा डेम्हा मोरथ श्रीरामपुर एव कसाप मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।उन्होने क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि विजली से संबंधित कार्य को सुबह मे अपना कर ले।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!