District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बाल विवाह व दहेज प्रथा समाज के लिए कोढ़ है- आयुक्त

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, समाज सुधार अभियान अंतर्गत श्री राहुल रंजन महिवाल, आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया की अध्यक्षता में किशनगंज समाहरणालय सभागार में डीएम, एसपी व संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग, दहेज प्रथा एवम बाल विवाह उन्मूलन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2, धान अधिप्राप्ति, बाढ़ 2021 के दौरान कृत कार्रवाई, कृषि इनपुट अनुदान, कोविड 19 संक्रमण की स्थिति की गहन समीक्षा डीएम, एसपी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की गई। डीएम, डॉ आदित्य प्रकाश ने मद्य निषेध अंतर्गत किए गए कार्रवाई अंतर्गत अधिहरण वाद, विभिन्न कांडो में दर्ज अभियोग, नीलामी हेतु वाहनों की स्थिति, शराब विनाष्टीकरण, जब्त शराब, दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति आदि के संबंध में अवगत कराया गया।पुलिस के 21और उत्पाद के 28 अधिहरण वाद की सूचना दी गई। शराब परिवहन, बिक्री, सेवन के तहत कुल दर्ज कांडो की संख्या पुलिस के द्वारा 1928 तथा उत्पाद विभाग द्वारा 1569 है। साथ ही, बताया गया कि वर्तमान में प्राप्त आवेदन के आधार पर निर्गत नीरा अनुज्ञप्ति की संख्या 28 है। उत्पाद समूह 1 कार्यरत है, जिसका अनुश्रवण डीपीएम/जीविका के द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नीरा उत्पादन, प्रचार-प्रसार, नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने अवगत कराया। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से संबंधित बिंदुओं पर उनके नोडल पदाधिकारी क्रमशः अनुमंडल अधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी ने अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। समीक्षा के क्रम में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल श्री महिवाल ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा समाज के लिए कोढ़ है। इसके खिलाफ सभी पदाधिकारियों को लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य करना चाहिए। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से संबंधित दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कांडों की विवरणी की जानकारी दी तथा बताया कि अक्टूबर 2021 तक 90% कांडों का निष्पादन किया जा चुका है। साथ ही, जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सभी 125 निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों, विकास मित्र एवं धर्मगुरुओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। तत्संबंधी राज्यस्तरीय जनजागरूकता एवं प्रचार प्रसार से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में बताया कि प्रत्येक अंचल के सभी थाना में सीओ और एसएचओ द्वारा प्रत्येक सप्ताह भू विवाद से संबंधित बैठक किया जाना अनिवार्य है। सुलहनीय मामलों का निष्पादन अंचल स्तर पर किया जाए। इसी प्रकार अनुमंडल एवं जिला स्तर पर भी नियमित अंतराल पर सुनवाई कर मामलों का निष्पादन करें। अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के मामलों में मुआवजे का संवितरण की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि दर्ज 32 मामलों में 31 में मुआवजा की राशि का भुगतान किया जा चुका है। अर्थात 31 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत प्रगति प्रतिवेदन अंतर्गत डीपीएम, जीविका के द्वारा बताया गया कि इसके अंतर्गत कुल चयनित परिवारों की संख्या 2108 है, जिसमें देसी शराब के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों की संख्या 392 है। लक्ष्यित परिवारों की संख्या 1911 को ₹1000 की राशि उनके खाते में स्थानांतरित की गई है।मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में डीडीसी ने बताया कि लक्षित वार्डो की संख्या 1769 है और जहां पर कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत सभी 125 पंचायतों में कार्य पूर्ण किए जाने की सूचना दी गई। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बताया गया कि 252 सामुदायिक स्वच्छता के पूर्ण होने के उपरांत समुदाय को हस्तांतरित किया जा चुका है। समीक्षा के क्रम में आयुक्त श्री महिवाल ने धान अधिप्राप्ति खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत गंभीरता से मूल्यांकन करते हुए बताया कि कि किसानों एवं आम जनता के लिए अति महत्वपूर्ण धान अधिप्राप्ति को लेकर संबंधित पदाधिकारी लगातार प्रयासरत रहें। आधिकाधिक धान अधिप्राप्ति हेतु शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ कार्य करें। मौके पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 90 हजार मैट्रिक टन है। पूर्ववर्ती वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अत्यधिक मात्रा में धान अधिप्राप्ति की गई है। लगभग 55957 एमटी धान अधिप्राप्ति कर ली गई है। इसी प्रकार बाढ़ 2021 के दौरान किए गए कार्रवाई, कृषि इनपुट अनुदान एवं कोविड संक्रमण मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में जिला में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 435 है। दूसरी लहर के दौरान 114 मृतकों में 96 लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button