अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : गायब व्यवसायी के परिजनों ने कसबा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई…

पूर्णिया कसबा थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसायी के अचानक से गायब होने का मामला सामने आया है।इस घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी के परिजनों द्वारा कसबा थाना नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इसका 35 वर्षीय पुत्र रवि रंजन (हरि ओम ज्वेलर्स) 9 मई को झंडा चौक स्तिथ अपने घर से अकेले ही अपने मोटरसाइकिल (BR11Y 8046) से निकला था।लेकिन अभी तक घर लौट कर नही आया है।उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है।इस बीच घर वालों नें स्वर्ण व्यवसायी कि काफी खोजबीन कि किंतु कोई भी सुराग हाथ नही लगा।वही इसी दौरान गायब हुए स्वर्ण व्यवसायी रवि रंजन के पिता ने बताया कि रवि रंजन के घर पर रखे मोबाइल 9199911116 के व्हाट्सएप पर 8 मई को मोबाइल संख्या 9334491405 से धमकी भरे मैसेज आए थे।जिसमें मेरे बेटे को परिणाम भुगतने की बात भी लिखी गई थी।इस कारण से गायब स्वर्ण व्यवसायी के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए हैं। शनिवार को गायब व्यवसायी की माता बसंती देवी द्वारा कसबा थाने में लिखित शिकायत सौंपी गई।जिसमें व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले मोबाइल संख्या 9334491405 जो संजीव कुमार मिश्रा पिता स्व विवेकानंद मिश्रा, थाना सबौर, जिला भागलपुर को नामजद आरोपी बनाया गया है।वही कसबा थानाध्यक्ष पंकज आंनद ने बताया कि कांड संख्या 95/19 दर्ज कर खोजबीन कि कार्यवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि 9 मई को रवि रंजन के मोबाइल का लास्ट लोकेशन भागलपुर के सतारपुर थाना क्षेत्र बताया जा था।कसबा पुलिस भागलपुर पुलिस से लगातार संपर्क में है।जल्द ही स्वर्ण व्यवसायी को सकुल बरामद कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट:-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!