Uncategorized

गुरू पूर्णिमा ही है, ऐसे में इन छात्रों का व्यवहार यह बतलाता है कि इन्हें क्या शिक्षा अपनें संगठनों से मिलती है। इन लोगों ने ना सिर्फ मारपीट किया वरण गुरू पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे कार्यकर्म को भी बाधित किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य अधिकारियों पर हमले एवं मारपीट की घटना की घोर निंदा करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने कहा है कि यह आरएसएस एवं उससे जुडे अन्य संगठनों के हिंसात्मक चेहरे को उजागर करता है। सुना है गुरू पूर्णिमा का इन संगठनों में विशेष महत्व है और आज गुरू पूर्णिमा ही है, ऐसे में इन छात्रों का व्यवहार यह बतलाता है कि इन्हें क्या शिक्षा अपनें संगठनों से मिलती है। इन लोगों ने ना सिर्फ मारपीट किया वरण गुरू पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे कार्यकर्म को भी बाधित किया।

श्री माधव ने कहा कि अपनी मांगों को रखना बिलकुल जायज है, लेकिन उसका तरीका हिंसात्मक नहीं होना चाहिये। मॉंगो को लेकर आप ज्ञापन दे सकते थे, धरना, प्रदर्शन , हडताल सब कर सकते थे लेकिन सभ्य समीज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन्हीं की सरकार भी है और कुलाधिपति भी।श्री माधव ने प्रशासन से मॉंग किया है इन असमाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही की जाय। साथ ही छात्राओ के जायज मॉंगों को अविलम्ब स्वीकार किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!