District Adminstrationझारखंडधनबाद

धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स टीम की कार्रवाई ; निरसा के सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में छापेमारी कर किया दो सौ टन अवैध कोयला जब्त

चन्द्र शेखर पाठक / केवल सच

धनबाद / उपयुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा आज एग्यारकुण्ड अंचल मैं गैर कानूनी ढंग से चल रहे सक्षम उद्योग में छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

जिला खनन अधिकारी मिहिर सालकर और खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि संयुक्त रूप से जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी ,जीएसटी के पदाधिकारी, सेल टैक्स की टीम एवं खान निरीक्षक द्वारा यह छापेमारी किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में दो ट्रैकों में कोयला लोड करते हुए पकड़ा गया तथा वहां पर वृहद मात्रा में कोयला फैला हुआ पाया गया. छापेमारी में पाए गए कोयले को ईसीएल मुगमा एरिया एवं CISF के सहयोग से जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द किया गया। जब्त किए गए दोनों ट्रकों को निरसा थाना में सुपुर्द करते हुए प्रतिष्ठाण के मालिक एवं जमीन रैयत के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी,राज्य कर उपायुक्त ग़ालिब अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, राज्य कर सहायक उपायुक्त ध्रुव नारायण राय एवं श्री शामिक कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!