गडहनी-माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय भ्रमण शील तकनीकी टीम पहुंची मध्य विद्यालय काउप

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी मध्य विद्यालय काउप में प्रधानाध्यापक सह डीडीओ नन्द जी सिंह की अध्यक्षता में भ्रमणशील तकनीकी टीम तथा शिक्षकों की एकेडमिक बैठक आयोजित की गई जिसमें टीम के सदस्य आशीष उपाध्याय, ओम प्रकाश राय, एकता सिंह तथा नित्यानंद प्रसाद द्वारा टीम वर्क के अनुरूप सभी शिक्षकों को शिक्षक पर्व नवाचारी शिक्षा शास्त्र माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के गुर सिखाए गए।इसी क्रम में दीक्षा ऐप पर सभी शिक्षकों को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के सभी नौ बिंदुवार चर्चा के दौरान प्रशिक्षित किया गया। प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह द्वारा सभी शिक्षकों से अधिगम प्रतिफल प्राप्त करने के पश्चात एकेडमिक बैठक का समापन किया गया। बैठक में शिक्षिका अंजना कुमारी, नूरजहां खातून; विद्या पांडेय, मंजू कुमारी, शिक्षक शंकर दयाल सिंह, मोहम्मद सोहराब आलम, विजय कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार शर्मा, शशि रंजन, अजीत कुमार, उमाशंकर, संतोष प्रभाकर सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।