District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोचाधामन में हुए 10वें व अंतिम चरण के शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति के उपरांत सभी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट के द्वारा ईवीएम व बैलेट बॉक्स पहुंचना किए प्रारंभ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पंचायत आम निर्वाचन 2021 के कोचाधामन प्रखंड दशम व अंतिम चरण के शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति के उपरांत सभी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट अपने अपने संबद्ध बूथ के ईवीएम और बैलेट बॉक्स के साथ स्ट्रॉन्ग रूम, बाजार समिति में सभी सामग्री जमा करने हेतु पहुंचना प्रारंभ किए। सभी 337 बूथ पर संध्या 5 बजे से मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद पोल्ड ईवीएम के साथ कलेक्टिंग पार्टी संबद्ध मतदान केंद्र से रवाना हुए।बूथ संख्या 65,137 पर लंबी कतार होने के कारण काफी देर तक मतदान चलता रहा। अंतिम चरण के कोचाधामन प्रखंड के मतदान में भी पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा भागीदारी रही। पुरनदाहा पंचायत के एक बूथ पर काफी बुजुर्ग मतदाता को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देखा गया, जो चलने फिरने में असमर्थ थे। वोट की महत्ता को समझते हुए अपने संबंधियों के माध्यम से बूथ पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर प्रसन्न नजर आए। वही बूथ पर मौजूद सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ने वोट देने में उनको सुविधा प्रदान किया। इसी प्रकार कई बूथ पर महिला मतदाताओं की कतार में तादाद दिखी, जो पूरे उमंग के साथ वोट देती नजर आईं। DM डॉ आदित्य प्रकाश ने बूथ पर विजिट कर मतदाताओं से फीडबैक लिया। प्रखण्ड मुख्यालय में दिन भर कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।साथ ही, सभी वरीय पदाधिकारी, सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!