देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3250 के द्वारा मृत्युंजय कुमार सिंह हुए वीरता पदक से सम्मानित…

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को वीरता,पदक से हुए सम्मानित जिन्हें माननीय मुख्य मंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा वीरता पदक मेडल को पहनाकर सम्मानित किए…

रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3250 के द्वारा बधाई शह सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।आपको बताते चले किन दिनाक-31.3. 2018 आईपीएस बेली रोड,पटना में रोटरी डिट्रिक्ट 3250 द्वारा rotriyan माननीय,मृत्युंजय कुमार सिंह को वीरता,पदक पुरुस्कार प्राप्त हुआ।जिन्हें माननीय मुख्य मंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा वीरता पदक मेडल को पहनाये।रोटरी क्लव द्वारा अपने सदस्य को

वीरता पदक सम्मान मिलने पर एक भव्य समारोह आयोजन कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट,3250 के डीजी विवेक कुमार द्वारा रोटरी मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरआईडी में,विवेक कुमार ने कहा की रोटरी के लिए गौरव की बात है,हमारे सदस्य मृत्युंजय जी को वीरता पदक मिला है।पुलिस विभाग को सँभालते हुए समाज का भी कार्य को करते है,इनके बारे में जितना भी कहे कम है ये बिहार के रेजिमेंटल से आते है।जो पुलिस विभाग के लिये गर्व की बात है,ऐसे वीर सपूत के लिए,बार-बार बधाई 

देना भी कम होगा।साथ ही rotriyan डॉक्टर शान्ति सिंह को गैनोकोलोगी के विभाग में लाईफ टाइम अचीवमेंट सम्मान मिलने पर रोटरी के डीजी,विवेक कुमार द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।डॉ० शांति सिंह समाज में कार्यो में हमेशा लगी रहती है।ये भी स्वास्थ विभाग के लिए गर्व की बात है।

रिपोर्ट-रीता सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!