कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर में दिन दहाड़े पुलिस वालों का डॉक्टर के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार!
- आज दिनांक 10 अगस्त 2020 को कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर में दिन दहाड़े पुलिस वालों का डॉक्टर के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार देखने को मिला जिससे पूरे शहर की जनता में प्रशासन के खिलाफ रोष एवम गुस्से का माहौल है!
पूरी घटना प्रत्यक्ष दर्शियों की जुबानी
झुमरीतिलैया बाजार में झंडा चौक के समीप राधे राधे कॉम्प्लेक्स के सामने डा बिरेंद्र कुमार प्लास्टिक दुकान से कुछ खरीददारी कर रहे थे। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी कार सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी तिलैया थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां पहुंच गई। कार हटाने को लेकर पुलिस और डॉक्टर के बीच कहा सुनी हुई। पुलिस ने डॉ वीरेंद्र को बीच बाजार में ही थप्पड़ और डंडे से मारते हुए साथ ही बीच बाज़ार में उन्हें घसीटते हुए गाड़ी में डाल कर थाने ले गयी।
इस पूरी घटना पर कोडरमा की जनता की प्रतिक्रिया!
इस घटना के समय पुलिस के द्वारा चिकित्सक के साथ की गई मारपीट का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर शहर वासियों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच की छवि को सुधारने के दावे की पोल खोलती संपूर्ण घटनाक्रम की तस्वीर और वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गई। इससे एक ओर जहां प्रतिष्ठित डॉक्टर की छवि धूमिल हुई है वहीं दूसरी ओर पुलिस की छवि पूरे जिले में धूमिल हुई है। संपूर्ण जिले वासियों को कोडरमा के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब से इंसाफ की उम्मीद है।
कोडरमा जिला के आइएमए से जुड़े डॉक्टरों ने थाने में किया हंगामा साथ ही अध्यक्ष के नेतृत्व में चिकित्सकों ने एसपी से की मुलाकात!
एक डॉक्टर के साथ हुए बर्बरतापूर्ण व्यवहार के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए आइएमए से जुड़े डॉक्टर तिलैया थाना पहुंच गए। उन्होंने थाने पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। मामले की जानकारी होने पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद भी थाना पहुंचे और मामले को समझौता कर निबटारा करने का अथक प्रयास किया। लेकिन आईएमए के डॉक्टर नही माने। आखिरकार डॉ वीरेंद्र कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
आईएमए कोडरमा के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक विशिष्ट दल कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से तिलैया थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं उन्होंने चिकित्सकों के दल को आश्वस्त किया है कि जल्द ही मामले की पूरी जांच कर इस मामले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले विशिष्ट चिकित्सक दल में आईएमए के जिला सचिव डॉ सुजीत राज, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ नरेश पंडित, डॉ रमन कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ संदेश गुप्ता आदि शामिल थे।