देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण देते समय उसकी अदायगी के प्रावधानों को भी बताएं बैंक:-उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

कटिहार बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कटिहार जिला में विभिन्न बैंकों के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में उन्होंने विभिन्न बैंकों के सेक्टरवार 2017-18 में वार्षिक कार्य योजनाओं के निष्पादन में कुछ बैंकों द्वारा लचर प्रगति पाए जाने पर चेतावनी देते हुए कहा कि जो बैंक योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य नहीं करेंगे,उन बैंकों में सरकारी राशि नहीं रखी जाएगी।उन्होंने इस बाबत जिला पदाधिकारी को समीक्षा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि साख-जमा अनुपात से ज्यादा जरूरी वार्षिक साख योजनाओं का लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन है।उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को लक्ष्य के अनुरूप लोगों को ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया।किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 28597 नए किसान क्रेडिट कार्ड जिले में बनाए गए हैं एवं 46603 किसानों के क्रेडिट कार्ड का नवीकरण किया गया है। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरित करने के समय ही किसानों को उसकी अदायगी के प्रावधानों के विषय में विस्तार से बताया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसान समय पर ऋण की अदायगी करेंगे,तो उन्हें मात्र 3% ब्याज देना होता है,जबकि विलंब से ऋण की अदायगी पर 11% तक का ब्याज उन्हें लगता है एवं डिफाल्टर होने पर आगामी अन्य कृषि संबंधित ऋण मिलने में भी कठिनाई होती है।उन्होंने इन सभी प्रावधानों के विषय में विस्तार से प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि कृषि एवं अनुषंगी कार्यों के लिए किसानों को ऋण मुहैया कराने के कार्य में जिला कृषि कार्यालय के तहत किसान सलाहकारों को भी कृषकों को प्रेरित करने की दिशा में लगाया जाना चाहिए।उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न बैंकों के अंतर्गत 2000 से कम की आबादी वाले इलाके में अथवा सुदूरवर्ती ऐसे इलाके,जहां बैंक की शाखाएं नहीं अथवा दूर हैं,वहां ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बिजनेस करेस्पांडेंट द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी विस्तार से जानकारी ली गई एवं निर्देश दिया गया कि बिजनेस कोरेस्पोंडेंट के कार्यों की सघन मॉनिटरिंग की जाए ताकि उनकी सेवाओं में किसी प्रकार के बिचौलिए की प्रवृत्ति उत्पन्न न हो एवं किसानों को अन्य प्रकार की कठिनाइयां न हों। जिन बैंकों के माध्यम से ऐसे ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हैं,उनके प्रबंधक नियमित रूप से इन केंद्रों का अनुश्रवण करें।उन्होंने सभी बैंकों के मुख्य प्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ बैंक के माध्यम से किसानों को अथवा आम जनमानस को दिलाया जाना है।ऐसी योजनाओं एवं उसके प्रावधानों के विषय में हमारे सभी प्रबंधकों को जानकारी होनी चाहिए।इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में सभी बैंक प्रबंधकों की जिला स्तर पर एक कार्यशाला आयोजित करके उनका उन्मुखीकरण कराया जाए।उप मुख्यमंत्री द्वारा मुद्रा लोन, हाउसिंग लोन, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि बैंक अधिकारी इन योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में पहुंचाएं।उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं की समीक्षा तकनीकी रूप से की जानी चाहिए।अधिक-से-अधिक समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाए ताकि बैठकों में आने-जाने में समय बर्बाद न हो एवं समीक्षा के दौरान उद्देश्य ऐसा होना चाहिए कि हम योजनाओं के क्रियान्वयन के मार्ग में आ रही बाधाओं एवं कठिनाइयों का पता लगाकर उसका निराकरण कराएं।उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में बैंकिंग सेक्टर में बेहतर काम हुआ है, परंतु अभी और काफी काम करने की जरूरत है।हमें ऊंची छलांग लगानी है एवं काफी सुधार की गुंजाइश है।हम योजनाओं के क्रियान्वयन की जितनी मॉनिटरिंग करेंगे, उसकी समीक्षा अधिक-से-अधिक करेंगे, तो हमें अच्छे एवं अपेक्षित परिणाम मिलेंगे।बैठक के दौरान विचार व्यक्त करते हुए कटिहार के माननीय विधायक श्री तार किशोर प्रसाद ने बैंक एवं कृषि विभाग के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया एवं स्कूली बच्चों के बैंक खाता खोलने के मार्ग में आ रही कठिनाइयों को दूर करने की आवश्यकता बताई।


फर्जी कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश…
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में कई फर्जी कंपनियों द्वारा इस जिले में खाता खोलकर गरीब एवं आम आवाम के पैसे को जमा करा कर राशि गबन करने के आरोप सामने आए हैं।उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से अब तक सिलिकॉन इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड, वसुंधरा ग्रीन, प्रतिज्ञा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, एम्बिकॉन लिमिटेड इत्यादि लगभग 11 ऐसी फर्जी कंपनियां है, जिन्होंने फर्जी बैंक खाता खोलकर गरीब गुरबा लोगों की राशि का गबन किया है।उन्होंने कटिहार के पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार को इस बाबत गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि ऐसी फर्जी कंपनियां गरीबों को झांसा देकर ठगी न कर सकें।उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने स्तर से भी ऐसी फर्जी कंपनियों पर नजर रखें।उन्होंने बैंकिंग के वरीय उपसमाहर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार की जिले में संचालित कंपनियों पर नजर रखते हुए उसकी सघन जांच कर कारवाई सुनिश्चित कराएं एवं जिला बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में नॉन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकलापों पर भी प्रतिवेदन नियमित रूप से प्राप्त किए जाएं।
उप मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजनाओं की भी समीक्षा की…
उप मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उपलब्ध मानव संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो एवं लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित कराएं।उन्होंने नल का जल मुहैया कराए जाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि तय समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किए जाएं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक घरों में नल का पानी मुहैया कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है एवं सात निश्चय के तहत इन योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।बैठक के दौरान माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के माननीय मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि, जिला पदाधिकारी श्रीमती पूनम माननीय कटिहार के माननीय विधायक श्री तार किशोर प्रसाद माननीय विधान पार्षद श्री अशोक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, माननीय महापौर श्री विजय सिंह, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी कुमारी, उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार, नगर आयुक्त श्री एके ठाकुर, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग श्री विपिन कुमार यादव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई सहित अन्य सभी जिले में संचालित बैंकों के मुख्य प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, शाखा प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!