ब्रेकिंग न्यूज़

14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन बुधवार को पीरो में संघीय पदाधिकारियों सहित संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु मध्य विद्यालय नोनार पहुंचे:-

गुड्डू कुमार सिंह अंबेडकर जयंती के अवसर पर पीरो में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की मनमानी के खिलाफ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन संघीय पदाधिकारी पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मध्य विद्यालय नोनार पहुंचे!संघ के जिलाध्यक्ष मंटु ने बताया कि विद्यालय की उक्त तिथि के निरीक्षण की समय बी0 ई0ओ द्वारा 7.20 बताया गया, जब कि वे 6.58 बजे विद्यालय पहुंचे थे!बी0ई0ओ के पहुंचने के पश्चात प्रधानाध्यापक 07 बजे का टाइम भरकर हाजिरी बनाए!बी0ई0ओ के जाने के पश्चात विलंब से आए सभी शिक्षकों का हाजिरी उक्त समय के साथ प्रधानाध्यापक ने बनवा लिया!देर शाम को एक साजिश के तहत बी0ई0ओ और प्रधानाध्यापक ने मिलकर सभी शिक्षकों पर जबरदस्ती रजिस्टर लेकर हाजिरी बनाने का आरोप लगाकर कारवाई करने की बात कही!मंटु ने उक्त विद्यालय से लौटने के पश्चात बताया कि भ्रष्टाचार के उद्देश्य से विद्यालय भ्रमण का कार्य किया जा रहा है!बिना बच्चों के विद्यालय में 07 बजे के पहले विद्यालय नीरीक्षण का क्या औचित्य है!पुर्व में भी शिक्षकों का वेतन स्थगित कर बी0आर0सी में मिट्टी भराई के नाम पर पैसे की मोटी उगाही की गई!और आज भी खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं!बी0ई0ओ के द्वारा शिक्षकों में इतना भय उत्पन्न कराया गया है कि कोई इनके खिलाफ बोलने के लिए तैयार नही है!अगर आवश्यकता पडी़ तो मध्य विद्यालय नोनार की वस्तु स्थिति का रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को संघ द्वारा सौपी जाएगी!तत्पश्चात संघीय पदाधिकारी तरारी प्रखण्ड के हरदियां गाँव पहुंचकर मृत शिक्षक दिनेश्वर जी के परिवार से मुलाकात कर बच्चों को ढांढस बधांया!प्रधान सचिव राजेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष ध्रमेन्द्र प्रसाद एवं उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान ने कहा कि पीरो प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली शिक्षक को समाज में अपमानित करना है!जिस प्रकार से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल प्रेस के माध्यम से कर रहे हैं,वे उनकी शिक्षकों के प्रति घटिया मानसिकता को दर्शाता है!बिना बच्चों के विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति जांच कर शैक्षणिक ब्यवस्था को दुरुस्त करने की बात मीडिया में की जा रही है!पीरो अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह एवं सचिव महिपाल सिंह ने कहा कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की अपनी कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है,वरना संघ के तरफ से जोरदार आन्दोलन किया जाएगा!इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु,प्रधान सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष ध्रमेन्द्र प्रसाद,सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान,नन्द किशोर सिंह,मीडिया प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय,प्रवक्ता अंकुर जी,पीरो अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह,सचिव महिपाल सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप,राणा जी सिंह,विजय सिंह,लालबाबु यादव,सचिव सत्येंद्र कुमार राय,ओमप्रकाश,निर्मल, शिक्षक उमेश कुमार सिंह,अखिलेश कुशवाहा,हरेन्द्र कुमार सिंह,सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button