किशनगंज : दफ्तरी पैलेस में हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित, पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी हुए शामिल, पूर्व विधायक ने बुके देकर किया स्वागत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रविवार को दफ्तरी पैलेस में हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी, एवं मंत्री लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति, बिहार सरकार डॉ संतोष सुमन सहित हम पार्टी के चारों विधायक व राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओ से मंथन कर रहे हैं। सुभाष्पल्ली स्थित होटल दफ्तरी में बैठक आयोजित की गई है। वही इससे पहले स्नेह फोरेक्स एंड ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड सुभाषपल्ली के उद्घाटन समारोह में हम पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति, बिहार सरकार संतोष कुमार सुमन को कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बुके देकर स्वागत किया।