किशनगंज : रुकैया बेगम बनी किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष, 4 वोट से नुदरत मज़हबी हुई पराजित
18 पार्षदों के वोट के बाद 11 वोटों से जिला पार्षद अध्यक्ष बनी पूर्व एमएएल तौसीफ आलम की भाभी और फैयाज आलम की पत्नी रुकैया बेगम है

किशनगंज, 23 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय परिसर के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर रुकैया बेगम के पक्ष में 11 वोट और नुदरत महज़वी को 7 वोट मिले। रुकैया बेगम ने नुदरत महजवी को पराजित कर जीत दर्ज की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रुकैया बेगम को फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए जयकारा के नारे लगाए। 18 पार्षदों के वोट के बाद 11 वोटों से जिला पार्षद अध्यक्ष बनी पूर्व एमएएल तौसीफ आलम की भाभी और फैयाज आलम की पत्नी रुकैया बेगम है। पूर्व पार्षद अध्यक्ष नुदरत मज़हबी 7 वोट लेकर 4 वोटों से चुनाव हार गई। जिला पार्षद अध्यक्ष रुकैया बेगम की जीत के बाद पार्षद अध्यक्ष बनी रुकैया बेगम ने कहा कि वो अपना प्रत्येक कार्य पूरी लगन और निष्ठा के साथ करेंगी, जितने भी कार्य रुके हैं, वह उन कामों को पूरा करेंगी।