15 अगस्त को महादलित समुदाय के गाँवों/टोलों में *विशेष समारोह* का आयोजन, *महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति* द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा।…

*डीएम ने कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु महादलित टोलों में पदाधिकारियों को किया प्रतिनियुक्त*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-1. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2022 को जिले के सभी महादलित समुदाय के गॉवों/टोलों में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
2. जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जिले के महादलित समुदायों के गाँवों/टोलों में 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *विशेष समारोह* आयोजित करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष समारोह में *महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति* द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा।
3. डीएम डॉ. सिंह द्वारा झण्डोत्तोलन कार्यक्रम के *अनुश्रवण हेतु* महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। कुल 60 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
4. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी *अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम* आयोजित करेंगें।
5. ये सभी पदाधिकारी संबंधित महादलित टोलों में सरकार के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का *आयोजन, झण्डोत्तोलन एवं अन्य कार्यक्रम* कराना सुनिश्चित करेंगे।
6. महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन के बाद संबोधन किया जाएगा।