देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसएसबी 44 वीं वाहिनी ने गुप्त सूचना के आधार पर 90 लाख रुपये की ब्राउन शुगर, हेरोइन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार…

बिहार के पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के जमुनिया टोला चौक से एसएसबी 44 वीं वाहिनी ने गुप्त सूचना के आधार पर 90 लाख रुपये की ब्राउन शुगर, हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक जमुनिया टोला निवासी रामनाथ महतो का लड़का मंटू महतो है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को एसएसबी के उप निरीक्षक बंटी सिंह ने टीम गठित कर जमुनिया चौक के आसपास जाल बिछाया, तभी एक युवक आता दिखाई दिया।पुलिस को देख कर युवक भागने लगा जिसे घेर कर पकड़ा गया।तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से सफेद रंग का प्लास्टिक का पैकेट बरामद किया गया।जांच की गयी,तो वह ब्राउन शुगर निकला।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत नब्बे लाख रुपये आंकी गयी।गिरफ्तार तस्कर मंटू ने बताया कि वह नेपाल से ब्राउन शुगर लेकर भारत में पहुंचाने का काम करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!