-
जो अपनी जान की बाजी लगाकर रखते हैं,सत्य,धर्म,समाज,कानून का शान ।
-
कानून से बढ़कर ना है कोई,हर धर्म,हर जाति,हर वर्ग के लिए कानून है एक समान,
-
जब होगा समाज सुरक्षित,तभी हम सब होंगे खुशहाल……..॥
एक आई.पी.एस ऐसे जो धरातल पर है फरिश्ते जैसे सेवा ही महातप है और सेवा की भावना से समाज में अपने कर्तव्य को समझते हुए लम्बे समय से बिहार में अपनी बहादुरी,काबिलियत, अच्छाई के लिए बिहार के डी.जी.पी”श्री पी.के.ठाकुर जी”आज समाज में काफी लोकप्रिय है।बिहार के पुलिस तंत्र को सुधार कर जनता के बीच पुलिस की छवि को ठीक कर नीतिश सरकार के सपनों को साकार करने में लगे हैं हुए है ।आई.पी.एस”श्री पी.के.ठाकुर “जो बिहार के डी.जी.पी होते हुए भी एक आम इंसान की भाँति मानवता की पहचान करते हुए बिहार को भयमुक्त,अपराधमुक्त बनाने में लगे हैं।जहां एक ओर श्री पी.के.ठाकुर ने पुलिस विभाग में कई बड़े बड़े माफियाओं का भंडाफोर किया है,वही बिहार के जनता को सुरक्षा देने के क्रम में आनेवाले हर चुु़नौती को काफी तत्परता से दूर करते हुए इन्होंने जनता के दिलों पर राज किया है।वही बिहार को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने में लगे श्री ठाकुर नीतिश सरकार के संकल्प को पूरा करने में लगे हैं।डी.जी.पी. पूर्ण रूप से बिहार में हर परिस्थिति में कानून से खिलवाड़ करनेवालो पर नकेल कसने में लगे हैं।वही एक से बढ़कर एक फरमान जारी करते हुए कानून का राज कायम करने में लगे हुए हैं।डी.जी.पी. के कड़े रुख से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां कानून तोड़ने वाले,अपराध करने वाले,गोरखधंधा करनेवाले एवं समाज को शोषण करनेवाले का चारा नहीं चल पायेगा।ठगी ऑर दलाली करनेवाले पर भी करी कारवाई करने का इन्होंने कई ऐसे कारगर फरमान जारी किया है जो आज धरातल पर कारगर साबित हो रहा है।यहां तक कि भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए उनको भी कर्तव्य का पाठ इन्होने पढ़ाया है।डी.जी.पी स्पष्ट शब्दों में कानून से खिलवाड़ करने वालो पर सख्त कार्रवाई करते हुए सलाखो के पीछे धकेलने का फरमान जारी किया है ।समाज में होने वाले हर छोटे बड़े घटना पर तत्परता से कड़े रुख के साथ खुद डी.जी.पी पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने में लगे हुए हैं।वास्तव में सत्य,कानून,समाज के वास्तविक रक्षक के रूप में अगर कोई है तो वो वास्तविक धरातल के फरिश्ता इनके कुशल कार्य से इन्हें माना जा सकता है।क्योंकि इंसान अपने कर्मों से ही उँचा उठता है…और कर्मों से ही नीचा गिरता है।आज इन्होंने बिहार में पुलिस तंत्र को चुस्त दुरुस्त करने में जो कारगर कदम उठाना आरंभ किया है वो वास्तव में सराहनीय है।यह पृथ्वी कर्मप्रधान है और मानव अपने कर्म से ही देवता,फरिश्ता,शैतान,असुर,राक्षस माना जाता है।यहां जो जैसा कर्म करता है,उन्हें वैसा कर्मों का फल ही सुख और दुःख के रूप मे उन्हें प्राप्त होता है।बिहार के इस धरती से चोरी,डाका,अवैध कारोबार,ठगी,गोरखधंधा, तस्करी,शोषण,दोहण,हिंसा,आतंकवाद इन सब पर इन्होंने कई कारगर कार्रवाई किया है।जिसके कारण पुलिस तंत्र पहले से आज काफी कर्तव्यनिष्ठ दिख रहा है।और नीतिश सरकार के कानून का राज धरातल पर काफी हद तक देखने को मिल रहा है।हम सब अच्छे कर्तव्य निष्ठ एक कुशल,योग्य और समाज की अच्छाई चाहने वाले बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.ठाकुर बिहार की शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा,श्री ठाकुर ने बिहार को भयमुक्त अपराध मुक्त,सुरक्षित बनाने को लेकर तात्पर्य रहते है ।।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह