आरा :-नापाक दलों का जोड़ है महागठबंधन,वोट की ताकत से इसे ध्वस्त कर एनडीए की सरकार बनाएं : जेपी नड्डा।।….

गुड्डू कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आरा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का चुनाव विकास और आतंक के बीच है।एक तरफ बिहार में सुशासन की सरकार है तो दूसरी तरफ महागठबंधन वाले फिर से बिहार को नरसंहारों और जंगलराज के दौर में ले जाना चाहते है।महागठबंधन के इरादे जनता की ताकत और वोट की शक्ति से चूर चूर हो जाएंगे।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा मंगलवार को आरा के महाराजा कॉलेज मैदान में सातो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो खुद दसवीं पास नही है वह दस लाख लोगों को रोजगार देने की बात कहता है।बिहार अब विकास को लेकर वोट करेगा न कि जातीय गोलबंदी के नाम पर।उन्होंने कहा कि जाति पाति के आधार पर वोट करने का जमाना गया अब देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना विकास का कार्य कर दिया है कि लोग भाजपा और एनडीए की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।उन्होंने कहा कि एक दौर था जब बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, बलात्कार जैसी बातें आम बात हो गई थी किन्तु एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने बिहार में अमन चैन कायम कर राज्य में सुशासन लाया।बिहार में सड़के, स्वास्थ्य,शिक्षा सभी क्षेत्रों में बड़े बड़े कार्य हुए।
उन्होंने कहा कि पटना में दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है।इस अस्पताल में पांच हजार बेड की सुविधा होगी।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कोरोना काल मे समय रहते पीएम मोदी ने लॉक डाउन कर देश की बड़ी आबादी को काल के गाल में जाने से बचा लिए।जब अमेरिका, फ्रांस,जापान, चीन सहित पूरी दुनिया वैश्वीक महामारी कोविड-19 की चपेट में आकर हिल गई थी तब देश के प्रधानमंत्री ने न सिर्फ भारत को संभाला बल्कि दुनिया के 150 देशों को पैरासिटामोल भेजा।उन्होंने कहा कि देश की 30 करोड़ बहनों के जनधन खाते में तीन महीने तक 500 रुपये भेजे।उन लोगो के मुंह पर तमाचे लगे जिन लोगो ने मोदी के जनधन खातों को बिना पैसे का खोला गया खाता बताया था।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिए गए।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यो की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा वैसे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई जहां सदियों से अंधेरा था।उन्होंने राजद कांग्रेस माले के गठबंधन को नापाक गठबंधन बताया और कहा कि ये भ्रष्टाचार, आतंक, नरसंहारों और घोटालों का नापाक गठबंधन है।देश को विध्वंस करने की ताकतों का ध्रुवीकरण वाला गठबंधन है।उन्होंने कहा कि किसी विडंबना है कि जो बात पाकिस्तान कहता है वही बात कांग्रेस कहती है।नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर योजना से भारत मे प्रगति और विकास के नए अध्याय शुरू हुए हैं और देश आगे बढ़ चला है।नड्डा ने भोजपुर की सभी सातो सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की मतदाताओं से अपील की।चुनावी जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने संबोधित करते हुए लालू राबड़ी सरकार के जंगलराज की याद दिलाई और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने और भोजपुर के सातों सीटों पर भाजपा जदयू उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।
चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने की।राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी जनसभा को आरा के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह,बड़हरा के उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह,शाहपुर की उम्मीदवार श्रीमती मुन्नी देवी,तरारी के उम्मीदवार कौशल कुमार विद्यार्थी,संदेश के उम्मीदवार विजयेंद्र यादव,अगियाव के उम्मीदवार प्रभु नाथ राम,जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा,भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर, युवा मोर्चा के संतोष पाण्डेय,वरिष्ठ नेता राकेश उपाध्याय आदि नेताओ ने संबोधित किया।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा में भाजपा के उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रताप सिंह, शंभु चौरसिया, लव पाण्डेय,श्री भगवान सिंह,दीपक सिंह,सुरेश सिंह,ओम प्रकाश भुवन,सिया राम सिंह, विजय सिंह,जीतू चौरसिया,सूर्यभान सिंह,प्रेम पंकज उर्फ ललन जी,धीरेंद्र प्रसाद सिंह,सुशिल मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे।चुनावी सभा मे उत्तरप्रदेश के विधायक सुरेन्द्र सिंह,रविन्द्र नाथ त्रिपाठी और रत्नाकर मिश्रा भी शामिल थे।