पूर्णिया में यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की बैठक

पूर्णिया,29जुलाई(के.स.)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सभी थानाध्यक्षों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) और ट्रैफिक डीएसपी (Dy.SP Traffic) भी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से ट्रैफिक प्रबंधन, जाम की समस्या, सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए और आम नागरिकों को सुरक्षित व सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में सड़क पर अतिक्रमण हटाने, वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशासन ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस, प्रशासन और आम जनता तीनों का सहयोग जरूरी है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह