ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना:-आयुक्त की अध्यक्षता में श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की शासी निकाय की बैठक हुई

*ऑनलाईन बुकिंग* के लिए वेबसाईट का निर्माण एवं संचालन सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश

गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन के *प्रबंधन एवं संचालन* का नियमित तौर पर अनुश्रवण करने का आयुक्त ने दिया निदेश

आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन तत्पर एवं प्रतिबद्धः आयुक्त*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, शासी निकाय, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना श्री कुमार रवि ने कहा है कि आम जनता के लिए *उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन तत्पर एवं प्रतिबद्ध* है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की शासी निकाय की बैठक में *अध्यक्षीय संबोधन* कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक *लोक हितकारी समिति* है। इसके *प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन* के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सभी *स्टेकहोल्डर्स (भागीदारों) को सजग एवं दृढ़ संकल्पित* रहना होगा।

आज की इस बैठक में गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। ऑनलाईन आरक्षण हेतु वेबसाईट का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का संचालन, महात्मा गाँधी स्मारक एवं श्री कृष्ण मेमोरियल भवन में प्रकाश व्यवस्था, हाउसकीपिंग सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विमर्श किया गया।

आयुक्त श्री रवि ने आयोजकों द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल एवं गाँधी मैदान के आरक्षण हेतु वेबसाईट के माध्यम से *ऑनलाईन आवेदन* की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वेबसाईट का निर्माण, संचालन, *होस्टिंग* एवं मेन्टेनेंस करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि *नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेन्टर* (एनआईसी) के माध्यम से इसे सुनिश्चित किया जाए। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, एनआईसी इसके बारे में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि *जनहित* में आयोजकों विशेषकर जिला से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आवश्यक है। *वेबसाईट के माध्यम से आरक्षण की तिथि एवं अन्य जानकारी आसानी से मिल सकती है।*

आयुक्त श्री रवि ने गाँधी मूर्ति पार्क, गाँधी मैदान में अवस्थित महात्मा गाँधी स्मारक एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन में *उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित* करने का निदेश दिया। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा यह कार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा जनहित में गाँधी मैदान में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए *दो ग्रीन शौचालय* का संचालन किया जा रहा है। आयुक्त श्री रवि ने इसके *बेहतर संचालन पर हर्ष* व्यक्त करते हुए कहा कि आगंतुकों को सदैव उत्कृष्ट सुविधा प्राप्त होगी।

आयुक्त श्री रवि ने गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की *सुदृृढ़ सुरक्षा व्यवस्था* सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गाँधी मैदान के चारों तरफ के साथ-साथ गाँधी मैदान के अंदर भी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि द्वारा गाँधी मैदान के आरक्षण, *राजस्व संग्रहण,* संचालन एवं प्रबंधन के अनुश्रवण तथा उत्कृष्टता के लिए एक *त्रि-सदस्यीय समिति* का गठन किया गया। जिला पदाधिकारी, पटना-सह-सदस्य-सचिव, शासी निकाय, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गठित इस समिति में नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सदस्य के तौर पर नामित किया गया है। *यह समिति आरक्षण, राजस्व संग्रहण, संचालन एवं प्रबंधन के लिए सुझाव देगी तथा संसाधनों एवं विकल्पों की उपलब्धता के अनुसार उत्कृष्ट रख-रखाव हेतु प्रस्ताव देगी।*

इस बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेश कुमार पराशर, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैसर सुल्तान, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रबंधक-एमआईसीई एण्ड फैसिलिटी-सह-प्रभारी श्री कृष्ण स्मारक भवन श्री विनोद कुमार राज, उप प्रबंधक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, गाँधी मैदान श्री शिव कृष्ण मूर्ति एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button