अररिया एवं सुपौल जिले की पुलिस ने रविवार की देर रात संयुक्त छापेमारी कर नरपतगंज थानाक्षेत्र के खैरा गढ़िया गांव में अवैध हथियार के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।छापेमारी के क्रम में पुलिस ने कारोबारी के घर से सात देशी पिस्तौल,प्रखंड व अंचल कार्यालय के जाली मुहर,लगान रसीद, केवाला भी जब्त किया है।लेकिन कारोबारी एवं उसके पिता पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।इसी क्रम में पुलिस ने एक देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो मोटर साइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है।दोनों युवक नरपतगंज के ही पोसदाहा का रहनेवाला है।एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। पुलिस बरामद सामानों की बारीकी से जांच करायेगी।इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, सभी के विरूद्ध कड़ी की जायेगी।एसपी ने बताया कि चार दिन पूर्व सुपौल के बलुआ बाजार ओपी के क्वाटर चौक लुटेरों ने रूपेश कुमार गुरमैता की हीरो सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल तथा मोबाइल छीन लिया था।टावर लोकेशन के आधार पर छीनी गयी मोबाइल का लोकेशन पोसदाहा में मिला।फारबिसगंज के डीएसपी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे सुपौल एवं अररिया पुलिस पोसदाहा के अमलेश कुमार यादव के घर में छापामारी की।उसके घर से पुलिस ने छीनतई की मोटर साइकिल बरामद की।पुलिस ने जब उसका साथी सुभाष कुमार यादव के घर छापेमारी की तो उसके घर से देशी पिस्तौल के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में सुभाष ने पुलिस को बताया कि हथियार खैरा गढ़िया के खुर्शीद से खरीद की थी।इस खुलासा के बाद पुलिस ने त्वरित करते हुए खुर्शीद के घर छापामारी की तो हथियार कारोबार का भांडा ही फुट गया।पुलिस ने उसके घर से सात देसी पिस्तौल एवं कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की।बताया जा रहा है कि एक दो पूर्व ही कारोबारी ने बड़ी संख्या में हथियारों की थी।