अपराध

अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने थैली में रखा 34 हजार रुपये झपट हुए फरार…

download

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुईधासा कस्टम चौक के समीप बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक साइकिल सवार बुजुर्ग से अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने थैली में रखा 34 हजार रुपये झपट लिया तथा फरार हो गये।पीड़ित रुइधाशा निवासी चंदन गोस्वामी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर ली है तथा जांच शुरू कर दी है।पीड़ित चंदन गोस्वामी के अनुसार वे दोपहर में बैंक से रुपये निकालने के लिए घर से निकले।पहले वे गांधी चौक स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में गये जहां से 24 हजार रुपये की निकासी की।फिर वे अस्पताल रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा से 10,000 रुपए निकाल लिए। कुल रकम 34 हजार रुपये को वे एक थैली में डालकर अपनी साइकिल के आगे लगे बास्केट में डाल दिया तथा अपने घर के लिए निकले।बदमाश उन्हें बैंक से ही पीछा कर रहे थे।जैसे ही वे रुइधासा कस्टम चौक के समीप पहुंचे कि पीछे से मोटर साइकिल सवार दो लोग आए और उनमें पीछे बैठा हुआ बदमाश चलती गाड़ी से ही साइकिल पर रखा रुपये का बैग झपट लिया और तेज गति से भाग निकला।पीड़ित तुरंत थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी।तब पुलिस उन्हें लेकर बैंक गई और सीसीटीवी फुटेज से पहचान कराई तो उन्होंने बदमाश की पहचान कर ली।पहचान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।बताते चले की 6-7 माह पूर्व भी इसी तरह रुइधासा निवासी एक चिकित्सक के पुत्र से 2:50 लाख रुपये बाइक सवार दो युवक झपट कर फरार हो गये थे।उस घटना का भी अब तक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है।इस संबंध में एसडीपीओ कामिनी बाला ने कहा कि पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है।आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!